Advertisment

Budget 2024: केंद्रीय बजट को लेकर भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ को पकड़ाया झुनझुना, जानें प्रदेश के बाकी नेताओं ने क्या कहा?

Budget 2024: केंद्रीय बजट को लेकर भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ को पकड़ाया झुनझुना, जानें प्रदेश के बाकी नेताओं ने क्या कहा?

author-image
Harsh Verma
Budget 2024: केंद्रीय बजट को लेकर भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ को पकड़ाया झुनझुना, जानें प्रदेश के बाकी नेताओं ने क्या कहा?

    हाइलाइट्स

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट

  • बजट को लेकर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने

  • भूपेश बघेल ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए ऐलान पर कसा तंज

Advertisment

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय' योजना भी लाएगा.

हालांकि इस बजट में छत्तीसगढ़ के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की गई है. इस बजट को लेकर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां बीजेपी पक्ष के नेताओं ने इसे विकास का बजट बताया तो वहीं विपक्षी नेताओं ने इस बजट को आम लोगों को कोई राहत नहीं देने वाला बताया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट दूरदृष्टि और दृढ निश्चय का बजट है. यह सबका बजट है, सबके लिए, सबके विकास का बजट है.

Advertisment

   छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को लाभ होगा: CM साय

सीएम ने कहा कि इस बजट (Budget 2024) में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देना इसे ऐतिहासिक बनाता है.छत्तीसगढ़ के लिए सबसे विशेष बात यह है कि जहां 1.52 लाख करोड़ रूपये कृषि क्षेत्र के लिए रखे गये हैं, कृषि क्षेत्र का ऐतिहासिक पैकेज देश में एक नयी हरित क्रांति लाकर किसानों को समृद्ध बनायेगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय उन्नत ग्राम योजना लांच हुई है. इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को इससे काफी लाभ होगा. मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गयी है, जिससे युवाओं को स्टार्ट-अप में मदद मिल सकेगी.

इस योजना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. वहीं, बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन प्रावधान किया गया है. जिससे शिक्षा व स्किल को नई ऊंचाई मिलेगी.

Advertisment

   यह बजट आम लोगों को कोई राहत नहीं देने वाला: भूपेश

केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चूंकि मोदी जी को अपनी सरकार बचानी है, इसलिए बिहार और आंध्र प्रदेश का जिक्र बजट में बार बार हुआ. इन दो राज्यों के लिए खजाना खोल दिया गया लेकिन शेष देश को उसके हाल पर छोड़ दिया गया. हिमाचल में आई आपदा के एक साल बाद राहत पैकेज की बात हुई लेकिन कितनी राहत मिलेगी इसका विवरण तक नहीं.
इस बजट में अन्य राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ को झुनझुना पकड़ा दिया गया. पर्ची मुख्यमंत्री को जवाब तो देना होगा. यह बजट आम लोगों को कोई राहत नहीं देने वाला है और न महंगाई से गरीबों को निजात दिला सकेगा. सबसे बड़ी बात यह कि वे भारत को विश्व शक्ति बनाने की करते हैं, लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रयास नहीं दिखता.

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2024


   आम बजट विकसित भारत के लिए नींव का पत्थर: वित्त मंत्री

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी 3.0 का पहला आम बजट विकसित भारत के लिए नींव का पत्थर है. GYAN पर फोकस है. 9 प्राथमिकताएं रखी गई है. जनजातीय उन्नत ग्राम योजना से छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को लाभ होगा. कृषि के लिए विशेष प्रावधान है। इससे राज्य के किसानों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.

https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1815717425263865995

   PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को इस बजट से कोई फायदा नहीं होगा. बिहार में चुनाव है इसलिए इसे बहुत कुछ दिया गया है. चुनावी राज को देखते हुए यह बजट बनाया गया. मोदी जी के पहले हम दो हमारे दो के हिसाब से काम करते थे, अब उनके चार हो गए उनका ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया. बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला. छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं और काम पहले स्वीकृति उसको भी रद्द कर दिया गया. यहां की सड़कें, रेलवे और किसानों के लिए कुछ नहीं है. ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है.

Advertisment

   मोदी सरकार में हर वर्ग का विकास हो रहा: डिप्टी सीएम

वहीं इस बजट को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस बजट से विकास केंद्रों के रूप में शहर नई नीतियों से शहरों के विकास को गति मिलेगी. विभिन्न योजनाओं से शहरी विकास को नयी दिशा मिलेगी. हर जरूरतमंद को पक्का घर मोदी की गारंटी है. आने वाले 5 वर्षों में जरूरतमंदों के लिए 3 करोड़ पीएम आवास का प्रावधान है. मोदी सरकार में हर वर्ग का विकास हो रहा है.

https://twitter.com/ArunSao3/status/1815705837878296729

   वनमंत्री ने वित्तमंत्री का जताया आभार

वन मंत्री केदार कश्यप के विभागों के लिए 5608 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान  मांगे ध्वनिमत से पारित – Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India

वहीं वनमंत्री केदार कश्यप ने इस बजट के लिए वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बजट को देश की वित्त मंत्री की दूरगामी सोच ने सर्वस्पर्शी बनाया है. बस्तर संभाग की महत्वपूर्ण मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर 233 किलोमीटर रेल लाइन के लिए इस बजट में राशि का प्रावधान किया गया है. हम सभी के लिए यह बड़ी खुशी की बात है.

इस बजट में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर अधिक फोकस किया गया है. ग्रामीण विकास के लिए अधिक बजट का प्रावधान करके ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: कृषि में 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान: किसानों के लिए बजट 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया, मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर कोई घोषणा नहीं
यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: केंद्र सरकार ने सस्ती की कैंसर की ये 3 दवाइयां, फिलहाल लाखों में है इनकी कीमत, अब कम होंगे दाम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें