Advertisment

Budget 2024: मोदी सरकार के अंतरिम बजट में GYAN वर्ग पर फोकस, जानें इसके बारे में

Budget 2024: 1 फरवरी को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पेश करने वाली। ये बजट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Budget 2024: मोदी सरकार के अंतरिम बजट में GYAN वर्ग पर फोकस, जानें इसके बारे में

हाइलाइट्स

  • मोदी सरकार का अंतरिम बजट
  • GYAN वर्ग पर फोकस
  • 1 फरवरी को छठवां बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण
Advertisment

दिल्ली। Budget 2024: 1 फरवरी को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पेश करने वाली। ये बजट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। बजट से पीएम मोदी ने कहा इस बार का बजट GYAN पर आधारित रहेगा। पीएम नें GYAN का अर्थ भी समझाया।

पीएम मोदी के अनुसार GYAN का मतलब इन चार वर्गों से है जिनमें G - गरीब Y - युवा A -  अन्‍नदाता N - नारी शामिल है।

Gareeb (गरीब)

GYAN में एक वर्ग गरीब भी शामिल हैं, इस वर्ग को मोदी सरकार बजट में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। क्योंकि इससे पहले भी मोदी सरकार पीएम जनधन योजना, पीएम आवास योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम, पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाएं लाकर गरीब पर अपना फोकस दर्शा चुकी है।

Advertisment

Youth (युवाओं)

इस के साथ ही मोदी सरकार GYAN में Y – युवा के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती है। पीएम कौशल विकास योजना, पीएम युवा उद्यमिता विकास अभियान सरकार पहले से ही चला रही है।

Annadata (अन्नदाता - किसान)

इस बार के बजट मे मोदी सरकार किसानों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बढ़ोतरी कर सकती है, कहा जा रहा है कि क्रेंद सरकार सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 3 हजार कर सकती है। किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना जिससे किसानों को सीधे खाते में हर साल 6 हजार भेजे जाते हैं।

Nari (महिलाएं)

सरकार का बजट इस बार महिलाओं पर भी केंद्रित रहेगा. सरकार ने महिलाओं की काफी वकालत की है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर के पीएम महिला शक्ति केंद्र जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं. आगामी बजट में सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी प्लान बना रही है.

Advertisment

पिछले बजट में सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा भी देश की करोड़ों महिलाएं उठा रही हैं.

कल जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश करेंगी तो पूरे देश की निगाहें इस बजट पर टिकी होंगी। वैसे तो देश के हर वर्ग के लोगों को आने वाले इस बजट से काफी उम्‍मीदें हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार का ये बजट गरीब, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बहुत खास हो सकता है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार गरीब, युवा, अन्‍नदाता, और नारी का जिक्र अपने भाषणों में कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे लिए देश में केवल यही 4 जातियां हैं। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंतरिम बजट का फोकस इन 4 वर्गों पर सबसे ज्यादा रहने वाला है। माना जा रहा है कि इस साल होने वाले चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट में मोदी सरकार इन चार वर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें