Advertisment

MP Budget 2024: बजट से MP को कदम से कदम मिलाने का मौका मिलेगा- CM यादव, जीतू पटवारी ने कहा डबल बजट को लेकर झूठ की सरकार

मोदी 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  मंगलवार 23 जुलाई को पेश कर दिया है। MP Budget 2024 According to our mp politician and finance minister Nirmala Sitharaman Latest Update News in Hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Budget 2024: बजट से MP को कदम से कदम मिलाने का मौका मिलेगा- CM यादव, जीतू पटवारी ने कहा डबल बजट को लेकर झूठ की सरकार

हाइलाइट्स

  • सीएम यादव ने बताया बजट को खास
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा विकसित भारत का बजट
  • जीतू पटवारी ने कहा डबल बजट को लेकर झूठ की सरकार
Advertisment

MP Budget 2024 Reaction: मोदी 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  मंगलवार 23 जुलाई को पेश कर दिया है। इस बार के बजट में आम जनता से लेकर युवाओं और किसानों को भी कई सौगातें दी गई हैं। इसमें नए टैक्स स्लेब में भी कई ऐलान किए गए हैं। इस पर राज्य में दिग्गजों नेताओं ने अब प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि बजट को लेकर किसका क्या कहना है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815674052515663908

सीएम मोहन यादव बजट से एमपी को कदम से कदम मिलाने का मौका मिलेगा

विकसित भारत के आधार पर बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री की ओर से सरकारी की नौ सूत्रीय योजना सराहनीय है।

इसमें कृषि उत्पादकता, रोजगार कौशल आदि विभिन्न योजनाओं पर आधरित बजट में भारत में महंगाई दर को कंट्रोल करने की भावना परिलक्षित होती है। बजट एमपी को कदम से कदम मिलाने का मौका देगा। वि​कसित भारत में विकसित भारत की संभावनाएं छिपी हैं।

Advertisment

विकसित भारत का बजट: ज्योतिरादित्य सिंधिया

विकसित भारत का अंश इस बजट का मुख्य उद्देश्य है। भविष्य के रिफॉर्म इस बजट में समाहित हैं। इस बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं।

जीतू पटवारी: डबल झूठ को लेकर डबल झूठ बोलती है सरकार

मोदी सरकार की पुरानी हिस्ट्री बताती है रोजगार 2 करोड़ देकर सत्ता में आई थी। दो करोड़ के झूठ को डबल कर दिया। झूठ की सरकार है। दुनिया का सबसे बड़ा  बे रोजगार देश है। जिस तरह डबल इंजन की सरकार कहते हैं उसी तरह डबल बजट को लेकर सबसे बड़े झूठ की सरकार है।

https://twitter.com/ANI/status/1815653771688698169

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह बजट 'विकसित भारत'

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह बजट 'विकसित भारत' की नींव रखने और वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है।

Advertisment

यह उनके जीवन को बदल देगा। यह बजट किसान के दृष्टिकोण से सभी पहलुओं को देखता है। यह बजट मुख्य रूप से उत्पादन की लागत को कम करने पर केंद्रित है।"

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें