Budget 2023 भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 को पेश किया। इस दौरान बजट में ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ की घोषणा की गई है, जिसके बाद से महिलाओं के लिए होने वाली इस घोषणा के बारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यहां बता दें कि यह योजना महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम के तौर पर पेश की गई है। इसे इसीलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि महिला वित्त मंत्री द्वारा ही इस योजना की घोषणा की गई है। Mahila Samman Savings Certificate
इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है कि इसके अंतर्गत दो साल की अवधि के दौरान महिलाओं के लिए 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र नाम की इस नई योजना को मार्च 2025 तक के लिए दो साल की अवधि के लिए नई लघु बचत योजना के नाम से शुरू की गई है। इस योजना में खास बात यह है कि 7.5% की निश्चित ब्याज दर के साथ ही इसके अंतर्गत निवेश करने के बाद आंशिक निकासी विकल्प भी दिया गया है।
बजट के दौरान जानकारी दी गई है कि इस योजना की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू की गई है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का लाभ 2025 तक उठाया जा सकता है। हालांकि इस दौरान गौर करने योग्य बात यह है कि बजट 2022 में ‘महिला’ शब्द केवल छह बार ही दिखाई दिया था न ही महिलाओं के लिए किसी तरह की कोई नई घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन एक साल बाद 2023 में महिलाओं के लिए इस नई योजना की शुरुआत की गई है।