Advertisment

Budget 2023 : "निराशाजनक है केंद्रीय बजट"

Budget 2023 : "निराशाजनक है केंद्रीय बजट", "Union budget is disappointing"

author-image
Bansal News
Budget 2023 :

Budget 2023 बुधवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार देते हुए छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि इससे आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर काबू पाने के लिए किसी उपाय की घोषणा नहीं की।

Advertisment

सिंह ने कहा कि यह बजट गरीबों के लिए नहीं बल्कि उनके लिए है जिनकी आमदनी ज्यादा है। यह लोगों को निराश करने वाला है क्योंकि उन्हें राहत देने वाले कोई प्रस्ताव नहीं हैं। बजट दिग्भ्रमित करने वाला है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश को विकसित राष्ट्र बनाने वाला बजट है।

उन्होंने ट्वीट किया कि आज जब पूरी दुनिया वैश्विक मंदी से गुजर रही है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने अमृत काल में विश्व के लिए आदर्श बनकर उभरा है। आज वैश्विक मंदी के बीच भारत की आर्थिक स्थिति सराहनीय है, अमृत काल बजट हमारे देश को विकास के नए आयाम पर लेकर जायेगा।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है जिससे कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा और साथ ही लघु उद्योगों में रोजगार और उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी।

Advertisment
Chhattisgarh Congress Nirmala Sitharaman Union Budget budget 2023 Disappointing Sushil Anand Shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें