/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-Railway-Budget-2023-1-scaled-1.jpg)
Indian Railway Budget 2023: साल 2023 के रेल बजट को लेकर मोदी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। वही रेल मंत्रालय भी बजट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि रेल मंत्रालय के बजट में आज जनता के लिए विशेष सुविधांए दी जा सकती है। इसके अलावा रेल किराए में भी छूट दी जा सकती है, हालांकि यह अभी तय नहीं है। वही माना यह भी जा रहा है कि रेल बजट में सीनियर सिटीजन को भी छूट देने की घोषणा हो सकती है।
रेलवे की कमाई में भारी इजाफा
खबरों के अनुसार रेल मंत्रालय की कमाई में काफी बड़ा इजाफा हुआ हैं। रेलवे ने रेलवे किराये से अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 के बीच 48,913 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा कमाई है। इसी के चलते रेलवे सीनियर सिटिजिंस में छूट दे सकता है, क्योंकि कोरोना काल के दौरान सीनियर सिटिजंस को छूट देना बंद कर दिया गया था।
इतनी दी जाती थी छूट
कोरोना काल से भारतीय रेलवे 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को किराए पर 40 फीसदी की छूट देता था। वहीं 58 से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को टिकट पर 50 फीसदी तक की छूट दी जाती थी। इसके अलावा, रेलवे दिव्यांगजन, छात्र और मरीजों को भी छूट मिलती थी। लेकिन कोरोना काल के दौरान सीनियर सिटिजंस को किराये में छूट देना बंद कर दिया गया था।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे इस बार बजट में सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का ऐलान कर सकती है। संभावना है कि सरकार 100 नई वंदे भारत ट्रेनों को घोषणा कर सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें