Union Budget 2023: मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल की तरह इस साल यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। देश का आम बजट ऐसे समय में आ रहा है जब देश मंदी की मार और कमजोर अर्थव्यवस्थाओं के बीच पेश होगा। मोदी सरकार के इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदे है।
सामने आया वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल
कल बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली है। वह सुबह 8:40 बजे अपने घर से निकलेंगी। और 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक पहुंचेंगी। यहां कुछ समय रूकने के बाद वह 9 बजकर 20 मिनट पर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी। जहां से वह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी। संसद भवन पहुंचने के बाद कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी जिसमें बजट पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद वह 11 बजे से लोकसभा में बजट पढ़ना शुुरू करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री दोपहर को 3 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी।