Advertisment

Budget 2023-24: रेलवे को मिल सकता है बड़ा तोहफा! देश में बिछेगा 1,00,000 किलोमीटर का ट्रैक

author-image
Bansal News
Budget 2023-24: रेलवे को मिल सकता है बड़ा तोहफा! देश में बिछेगा 1,00,000 किलोमीटर का ट्रैक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 2023 का बजट जल्द ही पेश करने वाली है। बजट में हर साल रेलवे के लिए कुछ न विशेष प्रवधान किया जाता है। इस पार भी केंद्र सरकार रेलवे के लिए विषेश सौगात देने की संभावने की जा रही है। आने वाले 25 वर्षों में देश में 1 लाख किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव भी इस बार भेजा जा सकता है। भारत में ट्रेन की गति को बढ़ाए जाने पर काफी समय से तीव्र गति से काम चल रहा है। ऐसे में नए ट्रैक का आधुनिकीकरण करेंगे ताकि ट्रेन की गति को बढ़ाया जा सकता है। बजट में 7,000 किमी ब्रॉड गेज लाइन के विद्युतीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

मिल रही है नई सोगात

एक रिपोर्ट के अनुसार , केंद्र सरकार देश के हर एक कोने में रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के प्लान पर काम कर रही है। इस दिशा में केंद्र सरकार काफी तेज़ गति से काम कर रही है। कई ऐसी जगाहे जहां पर नए रेलवे ट्रैक भी बनाए जा रहे है। अगर वित्‍त वर्ष 2024 की ही बात करें तो सरकार 4,000 किलोमीटर नई लाइन बिछाना चाहती है। नए रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए फंड को दोगुना करके 50,000 करोड़ रुपये तक बढाया  जा सकता है।

budget Indian Railways business news in hindi भारतीय रेलवे Vande Bharat Train India Union budget budget 2023 बजट 2023 बिजनेस समाचार" Budget for indian railway railway tracks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें