Advertisment

Budget 2021: पेश हो रहा आम बजट, सीतारमण का ऐलान- हेल्थ सेक्टर के लिए लॉन्च होगी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

Union Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, इन मुद्दों पर रहेगी नजरBudget 2021 Live Update Finance Minister Nirmala Sitharaman to present Union Budget 2021-2022 in Lok Sabha Budget Session

author-image
Sonu Singh
Budget 2021: पेश हो रहा आम बजट, सीतारमण का ऐलान- हेल्थ सेक्टर के लिए लॉन्च होगी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

Image Source:Twitter@All India Radio News

Budget 2021 live Update: कोरोना का संकट झेलने के बाद केंद्र सरकार आज 1 फरवरी को केंद्रीय बज़ट 2021-22 (Union Budget 2021-22) पेश कर रही हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोज़गार देने के लिए कई घोषणाएं हो सकती हैं।

Advertisment

Budget 2021 LIVE Update
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा...

यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पहले कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं। प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई।

Advertisment

वित्‍त मंत्री ने कहा, सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया।

वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार की तरफ से 64180 करोड़ रुपये दिए गए हैं। स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है। सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1356119389947322370

वित्त मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया। सीतारमण ने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान। वित्त मंत्री ने बताया, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1356100353914150912

वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण

— ANI (@ANI) February 1, 2021

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे

Advertisment

— ANI (@ANI) February 1, 2021

बता दें कि, यह देश का पहला पेपरलेस बजट होगा यानी इस साल आम बजट केवल डिजिटल रुप (Budget in Digital Format) में ही उपब्‍लध होगा। बजट को एंड्रॉइड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म दोनों पर मोबाइल ऐप यूनियन बजट के माध्‍यम से देखा जा सकता है। गौरतलब है कि, वित्त मंत्री ने 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया था। इसी जरिए सांसद और आम जनता बजट डाक्युमेंट्स को आसानी से देख सकेंगे।

कोरोना के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए सरकार क्या कदम उठा सकती है, इस पर भी सभी की नजरें रहेंगी। रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई समेत कई मुद्दों पर लोगों को सरकार से राहत मिलने की उम्मीद है।

इस बजट से लोगों को महंगाई कम होने, एलपीजी गैस की कीमतें कम होने, टैक्स स्लैब बढ़ने और रोजगार के नए अवसरों जैसी चीजों की उम्मीदें हैं। सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है, ये वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही साफ हो पाएगा।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi finance minister Nirmala Sitharaman Lok Sabha Finance Minister Nirmala Sitharaman anurag thakur Budget Session Union Budget Union Budget 2021 Budget 2021 Budget 2021 live Update Budget 2021 Update Budget Breaking News Budget live Update Budget News Nirmala Sitharaman present Union Budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें