Image Source:Twitter@All India Radio News
Budget 2021 live Update: कोरोना का संकट झेलने के बाद केंद्र सरकार आज 1 फरवरी को केंद्रीय बज़ट 2021-22 (Union Budget 2021-22) पेश कर रही हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोज़गार देने के लिए कई घोषणाएं हो सकती हैं।
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2021-22 (source: Lok Sabha TV) https://t.co/FX7Xx2x0fe
— ANI (@ANI) February 1, 2021
Budget 2021 LIVE Update
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा…
यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पहले कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं। प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई।
The Government stretched its resources for the benefit of the poorest of the poor. The PM Garib Kalyan Yojana, the three Aatma Nirbhar Bharat packages and subsequent announcements were like five mini-budgets in themselves: FM Nirmala Sitharaman#UnionBudget2021 pic.twitter.com/ul7vIht667
— ANI (@ANI) February 1, 2021
वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया।
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार की तरफ से 64180 करोड़ रुपये दिए गए हैं। स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है। सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
The Budget proposals for 2021-12 rest on six pillars —health & well-being, physical & financial capital & infrastructure, inclusive development for aspirational India, reinvigorating human capital, innovation & R&D, Minimum Govt & Maximum Governance: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/Rno0iMc8JR
— ANI (@ANI) February 1, 2021
वित्त मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया। सीतारमण ने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान। वित्त मंत्री ने बताया, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया।
#WATCH Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance & Corporate Affairs Anurag Thakur arrive at the Parliament. #Budget2021 pic.twitter.com/7j3ippMsPm
— ANI (@ANI) February 1, 2021
वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present the #UnionBudget 2021-22 in the Parliament today. pic.twitter.com/rtS3izUHcm
— ANI (@ANI) February 1, 2021
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे
Delhi: MoS Finance and Corporate Affairs Anurag Thakur arrives at the Ministry of Finance.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2021 in the Parliament today. pic.twitter.com/BCseZKsJez
— ANI (@ANI) February 1, 2021
बता दें कि, यह देश का पहला पेपरलेस बजट होगा यानी इस साल आम बजट केवल डिजिटल रुप (Budget in Digital Format) में ही उपब्लध होगा। बजट को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों पर मोबाइल ऐप यूनियन बजट के माध्यम से देखा जा सकता है। गौरतलब है कि, वित्त मंत्री ने ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया था। इसी जरिए सांसद और आम जनता बजट डाक्युमेंट्स को आसानी से देख सकेंगे।
The Union Budget this year for the first time will be available only in digital format. It can be accessed through mobile app UNION BUDGET both on android and iOS platform. The App can also be downloaded from the Union Budget Web Portal (https://t.co/quG4hLOOe1).
(2/2)
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 31, 2021
कोरोना के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए सरकार क्या कदम उठा सकती है, इस पर भी सभी की नजरें रहेंगी। रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई समेत कई मुद्दों पर लोगों को सरकार से राहत मिलने की उम्मीद है।
इस बजट से लोगों को महंगाई कम होने, एलपीजी गैस की कीमतें कम होने, टैक्स स्लैब बढ़ने और रोजगार के नए अवसरों जैसी चीजों की उम्मीदें हैं। सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है, ये वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही साफ हो पाएगा।