Buddha Purnima 2025: रायपुर नगर निगम ने बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के अवसर पर 12 मई 2025 को अपने क्षेत्र में मांस और मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
अगर कोई दुकानदार 12 मई को मांस-मटन बेचता हुआ पाया जाता है, तो उसकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी करेंगे।
निरीक्षण टीमें करेंगी सख्त निगरानी
रायपुर निगम ने सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मांस की दुकानों की लगातार जांच करें और प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करें। इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया गया है।
भारत-पाक तनाव के चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का रूट बदला, रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा