/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-47.webp)
हाइलाइट्स
- बदायूं मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग छात्रों से मारपीट
- छह जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार
- हॉस्टल में रहते हैं आरोपी
Budaun Medical College: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में रविवार को मारपीट का गंभीर मामला सामने आया। यहां बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) के छात्रों ने आरोप लगाया कि जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) ने उनके साथ जमकर मारपीट की।
छात्र ने कराया मुकदमा दर्ज
भरभना चौराहा, इटावा (Etawah) निवासी वीर प्रताप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। 28 सितंबर की सुबह करीब 11:50 बजे कई जूनियर डॉक्टर उनके किराए के मकान के बाहर पहुंचे और उनके साथियों – तन्यम प्रताप, यश तोमर, मोहित तिवारी, अमन यादव, अंकित गुप्ता और अनुज शर्मा – के साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान छात्र अमन यादव को गंभीर चोटें आईं और उसे एक्स-रे के लिए भेजना पड़ा। आरोपियों ने छात्रों को धमकी दी कि वे कॉलेज में पढ़ाई नहीं करने देंगे और दोबारा मिलने पर जान से मार देंगे।
यह भी पढ़ें: Amrit Bharat Express: बिहार में 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, जानें रूट और टिकट किराया
गिरफ्तार हुए छह डॉक्टर
इस मामले में नामजद डॉक्टरों में मेघान्शू सिंह, शिवांग मणि त्रिपाठी, अखिलेश यादव, तुषार, रवि गुप्ता, रितुराज सिंह, सविन्दल, अभिषेक गिरि, रवि सिंह और कुछ अज्ञात शामिल हैं। पुलिस ने दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें डॉ. अंकित, अखिलेश यादव, मेधांशु सिंह, शुभम कुमार राठी, हितेश और शिवांग मणि त्रिपाठी शामिल हैं।
कोर्ट से जमानत पर रिहाई
पुलिस ने सभी को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें शांतिभंग (Peace Disturbance) की कार्रवाई के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल पुलिस बाकी नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हॉस्टल में रहते हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी जूनियर डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं। वहीं घायल छात्रों का मेडिकल कराया गया है और पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है,इस घटना के बाद नर्सिंग छात्रों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि यदि कॉलेज प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करते तो पढ़ाई करना मुश्किल हो जाएगा।
हापुड़ में बीमा ठगी का सबसे बड़ा खुलासा: बेटे ने माता-पिता की हत्या कर 39 करोड़ का क्लेम किया, पत्नी की मौत पर उठे सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-46.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां विशाल सिंघल नाम के युवक ने लालच में आकर अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों की मौत को सड़क हादसा बताकर बीमा कंपनियों से भारी-भरकम क्लेम (Claim) मांगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें