Advertisment

Bubble Wrap : क्या आपको भी आता है बबल रैप फोड़ने में मजा, जानिए इसके पीछे का कारण!

Bubble Wrap : क्या आपको भी आता है बबल रैप फोड़ने में मजा, जानिए इसके पीछे का कारण! bubble-wrap-do-you-also-enjoy-bursting-bubble-wrap-know-the-reason-behind-it

author-image
Preeti Dwivedi
Bubble Wrap :  क्या आपको भी आता है बबल रैप फोड़ने में मजा, जानिए इसके पीछे का कारण!

नई दिल्ली। अगर आपके हाथ बबल रैप Bubble Wrap में पैक ​किया कोई सामान आ जाए। तो सबसे पहले उसे उठाकर पट—पट फोड़ना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं उससे निकलने वाली पट—पट की आवाज सुनकर इतना सुकून मिलता है कि कोई दिन भर फुड़वाले तो समय कम न पड़े। बबल रैप को फोड़ना बचपन की कुछ ऐसी खास आदतों में से है, जो हम बड़े होकर भी नहीं छूटती। बच्चों के इस खेल में हम भी बच्चे बन जाते हैं। पर आपने कभी सोचा है कि इसे फोड़ने में इतना मजा क्यों आता हैं। यदि नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का मनोवैज्ञानिक कारण क्या है।

Advertisment

तरंगे मचाती हैं खलबली
विशेषज्ञों की मानें तो एक शोध में पाया गया है कि जब हमारे हाथ में कोई छोटी सी स्पंजी या लचीजी चीज आती है तो इस दौरान हमारे हाथों में एक खास तरह की तरंगे खलबली मचाती हैं और ये तरंगे ही हमें उस चीज को दबाने और फोड़ने के लिए बारर—बार मजबूर करती है।

तनाव में मिलता है सुकून
जानकारों की मानें तो जब हम तनाव की स्थिति में होते हैं और ऐसी स्थिति में अगर हम किसी छोटी स्पंजी चीज को पकड़ लें तो हमें बेहद सुकून महसूस होता है। ऐसे में जब हम इन बबल रैप के मजेदार बबल्स को फोड़ना शुरू करते हैं तो इसे लगातार करते रहने का मन करता है। जो हमारे तनाव को दूर करने में कॉफी मददगार साबित होता है।

भटक जाता है ध्यान
इस पर की गई एक रिसर्च व स्टडी में पाया गया है कि बबल रैप में एक आकर्षण होता है। जिससे हमारा कोन्सनट्रेशन इसे फोड़ने में रहता है। इसे फोड़ने में हम इतने लीन हो जाते हैं कि अपना तनाव भूलकर सुकून महसूस करने लगते हैं।

Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP MP Live News Hindi mp news hindi bansal mp news today knowledge news stress stress relief air bubble system bubble wrap bubble wrap in study hand turmoil एयर बबल सिस्टम तनाव तनाव दूर करने के उपाय नोलेज न्यूज बबल रैप स्टडी में बबल रैप हाथों में खलबली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें