Advertisment

सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप: हॉस्टल में लाते हैं लड़कियां, जूनियर को पिलाते हैं गांजा, एक्शन नहीं तो करूंगा सुसाइड

Bhopal UIT Bhopal Ragging: भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) के बीटेक के एक स्टूडेंट ने सीनियर छात्रों पर गंभीर रैगिंग और मेंटली रूप से डिस्टर्ब करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित स्टूडेंट ने यह शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है।

author-image
sanjay warude
Bhopal UIT Bhopal Ragging

हाइलाइट्स

  • यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर की गई कम्प्लेंट
  • बीटेक व आईटी के दो सीनियर छात्र पर है आरोप
  • यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा आधिकारिक जानकारी नहीं
Advertisment

Bhopal BU UIT Ragging Case: भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी (Barkatullah University ) इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) के बीटेक (btech) के एक स्टूडेंट ने सीनियर छात्रों पर गंभीर रैगिंग और मेंटली रूप से डिस्टर्ब करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित स्टूडेंट ने यह शिकायत UGC की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि सीनियर स्टूडेंट हॉस्टल में लड़कियां लाते हैं। जूनियर्स को मजबूरन गांजा पिलाते हैं। एक्शन नहीं लिया तो सुसाइड कर लूंगा।

कम्प्लेंट में शामिल दो स्टूडेंट्स में एक बीटेक कंप्यूटर साइंस और दूसरा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के आठवें सेमेस्टर का हैं। हालांकि, कम्प्लेंट में हॉस्टल का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। यूजीसी हेल्पलाइन द्वारा यह मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस को भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि उन्हें अभी इस कम्प्लेंट की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।

हॉस्टल में लंबे समय से चल रही रैगिंग का सिलसिला

यूनिवर्सिटी को भेजी कम्प्लेंट (complaint) में स्टूडेंट ने कहा है कि दो सीनियर स्टूडेंट्स हॉस्टल में सिर्फ शराब और नशे के अन्य पदार्थ लाते हैं, बल्कि जूनियर स्टूडेंट्स को भी गांजा पीने के लिए मजबूर करते हैं। ये दो स्टूडेंट्स हॉस्टल में लड़कियां भी लाते हैं। विरोध करने पर जूनियर्स को मेंटली और फिजिकली डिस्टर्ब किया जाता है। लंबे समय से जूनियर्स से रैगिंग का ये सिलसिला चल रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में आधी रात को जारी की नई तबादला नीति: CM की अनुमति के बिना नहीं होंगे ट्रांसफर, खराब परफॉर्मेंस वालों की पहले बदली

मेंटली, फिजिकली टूट चुका हूं, यूनिवर्सिटी एक्शन ले

जूनियर स्टूडेंट का आरोप है कि हाल ही में उसके साथ रैगिंग की की गई है, जिससे वह मेंटली और फिजिकली रूप से टूट चुका है। स्टूडेंट ने कम्प्लेंट में चेताया है कि यदि यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होगा। जिसके बाद से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मचा हुआ है।

भोपाल लव जिहाद: सामने आए तो शादी नहीं होगी, 3 छात्राओं ने सामने आने से किया इंकार

Advertisment

Bhopal Lpve Jihad Case Update

Bhopal Love Jihad Case Update: भोपाल में रेप और लव जिहाद में बड़ा खुलासा हुआ है। केस में तीन पीड़ित छात्राओं ने बदनामी के उर से सामने आने से इनकार कर दिया है या यूं कहें, चुप्पी साध ली है। उन्होंने यहां तक कहा कि सामने आईं तो शादी होने में दिक्कतें आएंगी। वहीं मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की टीम राजधानी पहुंच गई। पुलिस की जांच में सामन आया कि आरोपियों का भोपाल के कई इलाकों में नेटवर्ग फैला है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

ragging bhopalnews StudentSafety BarkatullahUniversity UITBhopal BTechStudent UGCComplaint HostelRagging AntiRagging
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें