Advertisment

BU Digital Degree: मध्य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी ऑनलाइन मार्कशीट और डिग्री, वो भी एकदम फ्री

BU Digital Degree: मध्य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन मार्कशीट और डिग्री मिलेंगी, जो कि एक दम फ्री रहेंगी।

author-image
Preetam Manjhi
BU-Digital-Degree

BU Digital Degree: मध्य प्रदेश के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अब मार्कशीट और डिग्री ऑनलाइन मिलेंगी। खास बात ये है कि इनका कोई शुल्क नहीं लगेगा। ये एक दम फ्री मिलेंगी।

Advertisment

ये बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीयू के दीक्षांत समारोह में कही। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833812982523940980

डिजिटल युग में ऑनलाइन मिलेगी मार्कशीट और डिग्री

आपको बता दें कि समारोह में सबसे बड़ी खासियत ये रही कि यूनिवर्सिटी ने डिजिटल युग की तरफ कदम बढ़ाते हुए स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्कशीट और डिग्री देने की इस नई सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव ने योग पर आधारित किताब और दीक्षांत समारोह से जुड़ी स्मारिका का विमोचन भी किया।

BU-Digital-Degree

सीएम मोहन ने कहा- निशुल्क उपाधि देगा विश्व विद्यालय

कार्यक्रम में सीएम यादव ने कहा कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पात्र स्टूडेंट्स को निःशुल्क उपाधि देगा। सीएम ने कहा कि विद्यालय के बाद विश्वविद्यालय और इसके बाद नए छात्र-छात्राओं का नया जीवन शुरू होता है।

Advertisment

ऑनलाइन डिजिटल मार्कशीट-डिग्री देने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल मार्कशीट और डिग्री देने की सुविधा की शुरुआत कर दी है। कार्यक्रम में स्टूडेंट तनु गुलाटी को डिग्री दी और अनुपमा कुजूर को PHD की उपाधि डिजिटल के स्वरूप में दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि ऑनलाइन डिजिटल मार्कशीट और डिग्री देने वाला ये पहला विश्वविद्यालय है। सीएम ने इस नवाचार के लिए यूनीवर्सिटी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सीएम और राज्यपाल ने विद्यालय की सामरिक और योग पर केंद्रित एक पुस्तक का विमोचन किया।

BU-Digital-Degree

इन्हें मिले पदक और डिग्री

बता दें कि बीयू के दीक्षांत समारोह में कुल 28 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें 10 यूजी और 13 पीजी के विद्यार्थी शामिल हैं। पांच विद्यार्थियों को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। वहीं 94 शोधार्थियों का PHD की उपाधि से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के PHD शोधार्थी शामिल रहे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: BJP विधायक दल की नई कार्यकारिणी गठित: ओमप्रकाश धुर्वे उपनेता, विजयवर्गीय को मिली मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी

देर रात 3 जिलों के SP बदले: अब अमित कुमार रतलाम, राहुल कुमार लोढ़ा भोपाल और मृगाखी डेका नरसिंहपुर के एसपी नियुक्त

hindi news bhopal news MP news Barkatullah University Convocation Ceremony governor mangubhai patel CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर digital and online marksheet and degree will be available in barkatullah university online marksheet and degree university giving online marksheet and degree in which university online and digital marksheet is available बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में मिलेंगी डिजिटल और ऑनलाइन मार्कशीट और डिग्री ऑनलाइन मार्कशीट और डिग्री ऑनलाइन और डिजिटल मार्कशीट कौनसी यूनिवर्सिटी में मिलती है दीक्षांत समारोह राज्यपाल मंगूभाई पटेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें