Advertisment

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा समेत सभी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी BSP

BSP : बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा समेत सभी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी BSP BSP: BSP supremo Mayawati's big announcement, BSP will fight alone in all assembly elections including Lok Sabha

author-image
Bansal News
BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा समेत सभी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी BSP

BSP: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने देश भर में आगामी कई चुनावों से पहले बड़ा ऐलान किया है। अपने जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) साल 2023 में होने वाले सभी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

Advertisment

मायावती ने अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पार्टी ने लोगों के हित में नई नई योजनाएं आरंभ की हैं। जातिवादी-पूंजीवादी पार्टियों को ये अच्छा नहीं लगा। इसी वजह से बीएसपी के खिलाफ हर तरह के हथकंडे अपनाकर बीएसपी को आगे बढ़ाने और सत्ता में आने से रोका है। कांग्रेस-बीजेपी जैसी पार्टियों की वजह से शुरू से यहां गरीबी-बेरोजगारी बढ़ी है, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सभी दुखी हैं।

2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश...

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साल 2023 में होने वावे कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जहां भी चुनाव होंगे, बीएसपी सभी जगहों पर चुनाव अकेले ही लड़ेगीय़ यानि किसी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

बताते चलें कि पिछले 18 सालों से वह अपने जन्मदिन के अवसर अपने द्वारा संपादित की गई पुस्तक का विमोचन करती आई हैं। वहीं इस बार भी उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किताब का विमोचन। इस बार उन्होंने जिस पुस्तक को लॉन्च किया है उसका नाम है- मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा।

Advertisment
mayawati मायावती mayawati news bsp news mayawati birthday mayawati lok sabha election mayawati lucknow बीएसपी न्यूज मायावती जन्मदिन मायावती न्यूज मायावती लखनऊ मायावती लोकसभा चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें