रायपुर। बीएसपी ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीएसपी ने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है।
इसमें रायपुर दक्षिण से एड. मेोनिका और भिलाई नगर से भूषण नादिया, कोरबा से धनंजय चंद्रा, तखतपुर से मोहन मिश्रा. भाटापारा से केडी टडन आदि नाम शामिल हैं।
अब तक 58 उम्मीदवारों के नाम हुए घोषित
बीएसपी ने पहली सूची में 9, दूसरी में 17 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों की नाम को घोषणा की है। चौथी सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने कुल 58 उम्मीदवारों को सियासी रण में उतार चुकी है।
चंदपुर विधानसभा सीट से लाल साय खूटे को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल