/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Mayawati-Angry-At-Rahul-Gandhi.webp)
Mayawati Angry At Rahul Gandhi
Mayawati Angry At Rahul Gandhi: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरक्षण के मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'X' पर कई पोस्ट की हैं, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने OBC आरक्षण को लागू नहीं किया। मायावती का कहना है कि कांग्रेस कभी भी जातीय जनगणना नहीं करवा पाएगी और उनके नाटकीय व्यवहार से सावधान रहना चाहिए।
मायावती ने बोला राहुल पर हमला
मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस की लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद ओबीसी आरक्षण को लागू न करना और जातीय जनगणना न कराना, यह दर्शाता है कि कांग्रेस इन मुद्दों का सही समाधान नहीं कर सकती। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की स्थिति बेहतर होने पर SC, ST, और OBC का आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा। मायावती के अनुसार, यह बयान कांग्रेस की आरक्षण समाप्त करने की योजना का स्पष्ट संकेत है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1833376930256830767
यह भी पढ़ें- Donald Trump Vs Kamala Harris: ट्रंप और कमला हैरिस पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट पर दुनिया की नजर, जानें क्या है खास!
मायावती ने किया एक्स पोस्ट
मायावती ने अपनी पोस्ट में कांग्रेस पर शुरू से ही आरक्षण-विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
https://twitter.com/Mayawati/status/1833376853488521221
मायावती ने लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक जातिवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक भारत की स्थिति चाहे जितनी भी बेहतर हो, SC, ST और OBC वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक हालत में सुधार संभव नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जातिवाद का अंत होने तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहनी चाहिए, ताकि इन वर्गों को न्याय मिल सके।
https://twitter.com/Mayawati/status/1833376855610790117
https://twitter.com/Mayawati/status/1833376665218781474
https://twitter.com/Mayawati/status/1833376667362070869
राहुल ने दिया अमेरिका में बयान
अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान, जब उनसे आरक्षण पर सवाल किया गया और पूछा गया कि यह कब तक जारी रहेगा, तो राहुल गांधी ने जवाब दिया, "जब भारत में आरक्षण के संदर्भ में निष्पक्षता आएगी, तब हम आरक्षण को खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। फिलहाल, भारत इस स्थिति में नहीं है कि इसे निष्पक्ष कहा जा सके।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें