BSNL: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL की इस साल दिसंबर में 4G सेवा की शुरुआत की योजना है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि छोटे स्तर पर शुरुआत करने के बाद कंपनी इसे अखिल भारतीय स्तर पर अगले साल जून तक लागू कर देगी।
BSNL की योजना जून के बाद 4G सेवा को 5G सेवा में बदलना
पुरवार ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में में कहा कि BSNL की योजना जून के बाद 4G सेवा को 5G सेवा में बदलने की है। उन्होंने कहा, “BSNL 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में शुरू होने के लिए तैयार
है। हमने 200 जगहों पर इस नेटवर्क के लिए जरूरी कदम पहले ही उठा लिए हैं। हम पंजाब में इस तरह की 3,000 जगहें स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं।”
BSNL अपना नेटवर्क प्रति महीने की दर से बढ़ाकर धीरे-धीरे इसे 15,000 जगह तक ले जाएगी
पुरवार ने कहा कि BSNL अपना नेटवर्क प्रति महीने की दर से बढ़ाकर धीरे-धीरे इसे 15,000 जगह तक ले जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 4G सेवा को अगले साल जून तक पूरी तरह लागू करने का है। इसके बाद हम 5G सेवाओं की पेशकश का रुख करेंगे।”
TCS और ITI को BSNL से 19,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी TCS और सार्वजनिक क्षेत्र की ITI को BSNL से 19,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं जिसके तहत 5G सेवाओं में बदली जा सकने लायक 4G नेटवर्क स्थापित करने हैं। पुरवार ने कहा कि 4G सेवा पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद BSNL के पास 5G सेवा के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: IAS मेघराज सिंह रत्नू पर गिरी गाज, जयपुर समेत कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर
Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह