Advertisment

BSNL का बड़ा ऐलान ! लाखों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

author-image
Bansal News
BSNL का बड़ा ऐलान ! लाखों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इस साल नवंबर से 4जी नेटवर्क सेवाएं शुरू करेगी और अगले साल अगस्त तक धीरे-धीरे इसे 5जी में बदलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने सोमवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी की योजना 18 महीनों में लगभग 1.25 लाख 4जी मोबाइल साइट शुरू करने की है। पुरवार ने कहा, ‘‘कंपनी के 4जी नेटवर्क का सबसे पहला संचालन इस साल नवंबर में शुरू किया जाएगा।’’

Advertisment

कंपनी 4जी प्रौद्योगिकी को तैनात करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार अनुसंधान और विकास संगठन सी-डॉट के नेतृत्व वाले संघ के साथ चर्चा कर रही है। पुरवार ने कहा कि कंपनी जो 4जी नेटवर्क उपकरण खरीद रही है, उसे सॉफ्टवेयर के जरिये 5जी में बदला जा सकेगा। बीएसएनएल की 5जी सेवाओं को शुरू करने की योजना की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर पुरवार ने कहा कि कंपनी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा निर्धारित 15 अगस्त, 2023 की समयसीमा के अनुसार 5जी को शुरू करने की राह पर है।

BSNL bsnl news bsnl 5g bsnl 4g bsnl jio 4g deal bsnl jio 4g launch bsnl jio 4g tower deal in india bsnl jio 5g deal bsnl jio secret 4g deal bsnl latest news bsnl latest news today bsnl news today bsnl tcs 1 lakh 4g towers in india bsnl tcs 16000 crore 4g deal bsnl tcs 4g partnership bsnl tcs 5g partnership jio bsnl 4g partnership jio bsnl 5g launch in india 2023 jio bsnl 5g partnership jio will deploy bsnl 4g in india techno neil techno neil live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें