नई दिल्ली। अगर आप BSNL यूजर्स हैं या बनना चाहते हैं तो BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) कस्टमर्स को प्रीमियम या VIP मोबाइल नंबर लेने का मौका दे रहा है। आपको बता दें VIP मोबाइल नंबर की सबसे खास बात ये होती है कि इसे बड़ी आसानी से BSNL VIP No E-auction याद किया जा सकता है। साथ ही ये एक स्पेशन कंबीनेशन से बने होते हैं।
दोनों कस्टमर्स के लिए है उपलब्ध
आपको बता दें BSNL द्वारा दी जा रही ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के कस्टमर्स के लिए एबेलेबल है। इसके लिए आपको बीएसएनएल के ई—आक्शन में एंटर करना होगा। जहां आपको विभिन्न कॉम्बीनेशन के नंबर दिखाई देंगे। यहां मनपसंद काम्बीनेशन पर बोली लगाई जा सकती है।
इन स्टेप्स को करें फॉलों —
- अगर आप भी इस आक्शन में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको
- सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउजर में eauction.bsnl.co.in साइट को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आप टॉप बार पर Login/Register पर क्लिक करें।
- यहां अपने पुराने मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी को डालें।
- फिर BSNL आपको दी गई लॉगिन डिटेल्स आपके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजेगा।
- BSNL के भेजे इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी।
- फिर यहां दी गई फैन्सी नंबर की लिस्ट देखकर एक नंबर चूज कर सकते हैं।
- इसके बाद Continue to Cart पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फी (रिफंडेबल) पे करें।
- बिडिंग शुरू होने के बाद अपना मिनिमम अमाउंट फिल करें।
- BSNL बिडर लिस्ट से हर एक फैंसी नंबर के लिए तीन पार्टिशिपेंट्स को सेलेक्ट करेगा।
- बाकी पार्टिशिपेंट्स को 10 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन फी लौटा दिया जाएगा।
- 3 चुने हुए बिडर को H1, H2 और H3 के तौर पर क्लासिफाइड किया जाएगा।
- सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को पहले मौका मिलेग।
- ऐसे में अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला नंबर नहीं लेता है तो दूसरे को मौका दिया जाएगा।
- नंबर मिलने के बाद वो कुछ दिनों में एक्टिवेट हो जाएगा।