BSNL High Speed Internet: भारत में निजी सिम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की रेटों में इजाफा कर दिया था। इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों ने BSNL की तरफ शिफ्ट होना शुरू कर दिया है।
इस समय में भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL को लेकर एक बड़ी अपडेट हमारे व आपके सामने आई है।
BSNL ने ऐलान किया है कि जल्द ही कंपनी अपने सभी यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी की तरफ से 5G इंटरनेट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो BSNL 2025 के आखिर तक 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी के साथ कंपनी मार्च 2025 तक अपनी 4G सर्विस को भी रोलआउट कर सकती है।
4G सर्विस के आ जाने के बाद कंपनी लगभग 8 महीनों के अंदर अपनी 5G सर्विस पर काम शुरू कर देगी।
ऐसा माना जा रहा है कि 2025 के आखिर तक BSNL करीब 25 प्रतिशत ग्राहकों को मार्केट शेयर पर टार्गेट करने का लक्षय बना रही है।
प्राइवेट कंपनियों ने किया था अपनी कीमतों में बढ़ोतरी
भारत में प्राइवेट रिचार्ज और सिम कंपनियों ने अपने प्लान की रेटों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर आम व्यक्तियों की जेबों पर पड़ा है।
3 जुलाई के बाद ऐसा देखने को मिला है और कई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि लाखों यूजर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करा ली हैं।
भारत में जब से Jio और Airtel कंपनी के रिचार्ज महंगे हुए हैं तब से टेलीकॉम की दुनिया में BSNL का नाम एक बार फिर सुना जाने लगा हैं।
इसी के बीच BSNL और TATA कंपनी के डील की खबर सामने आ रही है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी (TCS) भारत संचार निगम लिमिटेड यानी (BSNL) के बीच लगभग 15000 करोड़ रुपये की डील तय हुई है।
कंपनी लाई 91 रुपए का प्लान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 91 रुपए का एक शानदार प्लान पेश किया है। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों तक आपको मिलने वाली है।
इसमें सबसे खास बात है कि महज 1 रुपए में आपको एक दिन की वैलिडिटी मिलने वाली है। BSNL का ये प्लान उन लोगों के लिए फायदे का सौदा बन सकता है।
जो केवल अपना नंबर चालू रखने के लिए एक सस्ते प्लान की तलाश में रहते हैं। इस प्लान में मात्र 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च: इस दिन होगा कीमतों का खुलासा, जानें खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स