/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsnl-silver-jubilee-225-prepaid-plan-2-5gb-data-unlimited-calling-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- BSNL का 225 रुपये वाला Silver Jubilee प्लान लॉन्च
- रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS
- 625 रुपये में FTTH प्लान, OTT व 70Mbps स्पीड लाभ
BSNL Silver Jubilee Plan: BSNL Silver Jubilee Plan ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है। सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए सिर्फ 225 रुपये में एक धमाकेदार Silver Jubilee Prepaid Plan लॉन्च किया है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा मिलता है। कंपनी ने इसे एक लिमिटेड-टाइम ऑफर के रूप में पेश किया है, जिससे BSNL अपने पुराने ग्राहकों को वापस जोड़ने और नए यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
BSNL Silver Jubilee Prepaid Plan के फायदे
BSNL 225 रुपये वाला Silver Jubilee Plan 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को मिलता है:
2.5GB हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
100 SMS रोजाना
4G डेटा स्पीड (लिमिट खत्म होने पर स्पीड 40kbps)
यह प्लान खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें रोजाना पर्याप्त डेटा की जरूरत होती है। FUP लिमिट पूरी होने पर स्पीड 40kbps हो जाती है, लेकिन अगले दिन डेटा लिमिट फिर से रीसेट हो जाती है, जिससे यह प्लान लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए किफायती साबित होता है।
BSNL Silver Jubilee FTTH Plan भी हुआ लॉन्च
BSNL ने सिर्फ प्रीपेड ही नहीं, बल्कि अपने FTTH यूजर्स के लिए भी एक शानदार Silver Jubilee Fiber Plan लॉन्च किया है जिसकी कीमत 625 रुपये प्रति माह है। इसमें मिलता है:
2500GB हाई-स्पीड डेटा
70Mbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड
600+ लाइव TV चैनल
127 प्रीमियम चैनल का एक्सेस
JioHotstar और SonyLIV का OTT सब्सक्रिप्शन
यह प्लान हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ टीवी और OTT मनोरंजन पसंद करने वाले परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प बन गया है।
BSNL Silver Jubilee Plan को कैसे रिचार्ज करें?
मौजूदा BSNL ग्राहक आसानी से इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं:
My BSNL App
BSNL Self Care App
BSNL का आधिकारिक पोर्टल
नए ग्राहक BSNL Retailer या CSC (Common Services Centres) पर जाकर नया SIM और रिचार्ज दोनों ले सकते हैं। CSC पर बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और सिम जारी करने जैसी कई सेवाएं भी उपलब्ध होती हैं।
BSNL क्यों ला रहा है Silver Jubilee Series?
कंपनी का यह कदम साफ बताता है कि BSNL अपने बाजार हिस्सेदारी को फिर मजबूत करना चाहता है।
BSNL Silver Jubilee Prepaid Plan,
BSNL 225 रुपये प्लान,
BSNL Silver Jubilee FTTH Plan,
और BSNL OTT Benefits जैसे फीचर्स कंपनी की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रणनीति का हिस्सा हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara Recall: मारुति ग्रैंड विटारा में आई ये परेशानी! वापस बुलाने पड़े 39,506 यूनिट्स, जाने वजह
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/maruti-suzuki-grand-vitara-recall-39506-suv-fuel-gauge-issue-hindi-news-zxc.webp)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Grand Vitara को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए भारत में एक बड़े पैमाने पर रिकॉल (Maruti Suzuki Grand Vitara Recall) जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें