Advertisment

BSNL Festival Offer 2025: बीएसएनएल ने लॉन्च किया फेस्टिव ऑफर, रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट, जानिए डिटेल

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) Festival Offer 2025 Update; BSNL अपनी किफायती रिचार्ज सेवाओं के लिए जाना जाता है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया

author-image
Wasif Khan
BSNL Festival Offer 2025: बीएसएनएल ने लॉन्च किया फेस्टिव ऑफर, रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट, जानिए डिटेल

हाइलाइट्स

  • बीएसएनएल प्लान्स पर अब मिलेगा डिस्काउंट

  • 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑफर वैध

  • 199, 485 और 1999 प्लान्स में छूट

Advertisment

BSNL Festival Offer 2025: BSNL अपनी किफायती रिचार्ज सेवाओं के लिए जाना जाता है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपने सेलेक्टेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स 15 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक उठा सकेंगे।

https://twitter.com/BSNLCorporate/status/1967822197738836230

फेस्टिव सीजन में BSNL का डिस्काउंट ऑफर

बीएसएनएल लंबे समय से अपने किफायती और वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के लिए चर्चा में रहती है। अब कंपनी ने फेस्टिव सीजन में करोड़ों ग्राहकों को खुश करने के लिए डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इसके तहत सेलेक्टेड प्रीपेड प्लान्स पर यूजर्स को 2% तक की छूट मिलेगी। खास बात यह है कि यह छूट तुरंत रिचार्ज के समय ही लागू होगी।

कौन से प्लान्स पर मिलेगा फायदा

बीएसएनएल का 199 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब 2% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसमें ग्राहक लगभग 3.8 रुपए की बचत कर पाएंगे। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Advertisment

इसी तरह 485 रुपए वाला प्लान भी डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स 72 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा और 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहक लगभग 9.6 रुपए बचा पाएंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image BSNL Logo[/caption]

सबसे ज्यादा फायदा कंपनी के 1999 रुपए वाले वार्षिक प्लान में मिलेगा। इसमें 2% डिस्काउंट के साथ करीब 38 रुपए की बचत होगी। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB डेटा और डेली 100 SMS के साथ आता है।

लिमिटेड टाइम के लिए रहेगा ऑफर

कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 के बीच जो भी ग्राहक रिचार्ज करेंगे, उन्हें यह छूट मिलेगी। ऑफर खत्म होने के बाद सामान्य कीमत ही चुकानी होगी।

Advertisment

FAQs

Q. बीएसएनएल का डिस्काउंट ऑफर कब से कब तक वैध है?
बीएसएनएल का यह फेस्टिव ऑफर 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। यानी ग्राहकों के पास पूरे एक महीने का समय है जिसमें वे अपने प्रीपेड रिचार्ज पर इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर खत्म होने के बाद सामान्य कीमत ही चुकानी होगी।

Q. किन रिचार्ज प्लान्स पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है?
बीएसएनएल ने तीन लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इनमें 199 रुपये का बेसिक प्लान शामिल है जो 28 दिन की वैलिडिटी देता है। इसके अलावा 485 रुपए का प्लान है जो 72 दिन की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा ऑफर करता है। वहीं, कंपनी का प्रीमियम 1999 रुपए वाला वार्षिक प्लान भी इस ऑफर में शामिल है, जो एक साल की वैलिडिटी और 600GB डेटा के साथ आता है।

Q. इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा कैसे मिलेगा?
ग्राहकों को किसी विशेष प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा। जब भी यूजर इन प्रीपेड प्लान्स को रिचार्ज करेंगे, तो 2% का इंस्टेंट डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा। यानी रिचार्ज की फाइनल पेमेंट करते समय ग्राहक को छूट का फायदा तुरंत दिखाई देगा।

Advertisment

Q. डिस्काउंट की राशि कितनी होगी?
बीएसएनएल के 199 रुपए वाले प्लान में लगभग 3.8 रुपए की बचत होगी। 485 रुपए वाले प्लान में करीब 9.6 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, 1999 रुपए वाले वार्षिक प्लान में सबसे ज्यादा 38 रुपए की बचत ग्राहकों को मिलेगी।

Q. क्या यह ऑफर सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए है?
हां, यह ऑफर पूरे भारत में बीएसएनएल प्रीपेड यूजर्स के लिए लागू है। कोई भी ग्राहक, जिसके पास बीएसएनएल का एक्टिव सिम कार्ड है, इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकता है।

Ananya Panday Look: आर्यन खान की फिल्म प्रीमियर पर अनन्या पांडे को देख यूजर्स बोले- ये क्या हो गया! जानिए आखिर क्यों?

आर्यन खान की बतौर निर्देशक (Director) पहली फिल्म The Ba***ds of Bollywood का प्रीमियर बीती रात (17 सितंबर) मुंबई में हुआ। यह शाम पूरी तरह स्टार-स्टडेड रही, जहां शाहरुख खान के पूरे परिवार से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, काजोल और बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आए। इस मौके पर अनन्या पांडे भी पहुंचीं, जो सुहाना खान की क्लोज फ्रेंड हैं। हालांकि, उनका लुक सोशल मीडिया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

BSNL Recharge Plans BSNL 485 plan BSNL unlimited calling bsnl recharge 2025 BSNL 1999 plan BSNL prepaid recharge BSNL discount offer BSNL festive offer BSNL 199 plan BSNL 2 percent discount BSNL September offer BSNL October offer BSNL data plans BSNL annual plan BSNL telecom news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें