Advertisment

BSNL New Plan: मात्र 1,000 रुपये में मिलेगा 2,000 GB डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ बहुत कुछ

BSNL Prepaid Recharge Plan 2025 Under Rs 1000 Benefits; टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को बनाए रखने का कॉम्पिटिशन और ज्यादा हो गई है।

author-image
Ashi sharma
PM Kisan Yojana 19th installment

PM Kisan Yojana 19th installment

BSNL New Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को बनाए रखने का कॉम्पिटिशन और ज्यादा हो गई है। इसी वजह से कंपनियां कई बेहतरीन प्लान लेकर आ रही हैं। इन प्लान में डेटा, कॉलिंग और मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। आज हम कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसमें 1,000 रुपये से भी कम कीमत में ये सारी सुविधाएं मिल रही हैं। यह कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ते दामों पर जबरदस्त लाभ दे रही है।

Advertisment

BSNL सुपरस्टार प्रीमियम प्लस

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। डेटा से शुरुआत करें तो कंपनी 150Mbps की तेज स्पीड पर एक महीने के लिए 2000GB डेटा दे रही है।

इसका मतलब है कि यूजर्स रोजाना 60GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी फिक्स्ड कनेक्शन के जरिए देशभर में फ्री कॉलिंग का लाभ भी दे रही है। यूजर्स देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।

फ्री OTT सदस्यता

डेटा और कॉलिंग के साथ ही BSNL इस प्लान में 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। इनमें Yupp TV, Disney Plus Hotstar Premium, Shemaroo, Lionsgate, Hungama, Zee5, SonyLIV और Voot आदि शामिल हैं। इस BSNL प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति माह है। यानी लगभग 33 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर यूजर्स को हाई-स्पीड डाटा, कॉलिंग और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Advertisment

BSNL भी दे रहा सस्ते प्लान

अगर किसी यूजर को कम डेटा की जरूरत है तो BSNL उसके लिए 399 रुपये का प्लान पेश करता है। एक महीने तक चलने वाले इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा दिया जा रहा है। डेटा के साथ-साथ, यूजर्स फिक्स्ड कनेक्शन के माध्यम से पूरे देश में मुफ्त कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।

BiTV: नहीं पड़ेगी Set Top Box की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की BiTV सर्विस, अब स्मार्टफोन पर देखें 450+ लाइव टीवी चैनल्स

BiTV

Advertisment
BSNL prepaid recharge plans BSNL Recharge Plans Price BSNL Recharge Plans Validity BSNL Recharge Plans Offers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें