हाइलाइट्स
-
एमपी में BSNL की ये प्रॉपर्टी होंगी नीलाम
-
BSNL इस वजह से प्रॉपर्टी कर रही नीलाम
-
केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
BSNL Property Sale: देश की बड़ी सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL अब अपनी बेशकीमती प्रॉपर्टी नीलाम करने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को MP के जबलपुर, शहडोल, इटारसी, देवास में हरी झंडी दे दी है। BSNL की ये सभी प्रॉपर्टी लगभग 75 से 100 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
BSNL Property Sale: एमपी में BSNL की ये प्रॉपर्टी होंगी नीलाम, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी; सिर्फ इतनी रहेगी कीमत#BSNL #BSNLPropertySale #MPBSNL
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/bKEG5L3Ovx pic.twitter.com/ARCtexB95i
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 19, 2024
BSNL इस वजह से प्रॉपर्टी कर रही नीलाम
आपको बता दें कि BSNL के ये प्रॉपर्टी को नीलाम करने के पीछे का उद्देश्य कंपनी बंद करना नहीं बल्कि नीलामी के पैसों से कंपनी को डेवलप करना है। नीलामी के पैसों से कंपनी अपने नेटवर्क को और अपग्रेड करेगी।
MP में ये प्रॉपर्टी की होगी नीलाम
– जबलपुर: यहां कंपनी के करीब 26 भूखंड हैं, जिनमें 5,686 वर्ग मीटर जगह है। इसके साथ ही स्कीम नं.-5 JDA, कृषि उपज मंडी है।
– देवास: यहां कंपनी की कॉलानी बाग के नाम से कॉलोनी है, जिसमें करीब 50 प्लॉट की 12, 172 वर्ग मीटर है।
– शहडोल: यहां कंपनी 2,683 वर्ग मीटर की जगह को नीलाम करेगी। ये BSNL कंपाउंड, राजेंद्र टाकीज के पास है।
– इटारसी: यहां स्टाफ क्वार्टर्स कंपाउंड, दमदम रोड और पुरानी इटारसी में 9,710 वर्ग मीटर की जगह (BSNL Property Sale) है।
MP के अलावा इन प्रॉपर्टी की भी होगी नीलामी
BSNL ने मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, पुडुचेरी, उप्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की प्रॉपर्टी भी बिकाऊ निकाली है।
सूत्रों के मुताबिक, BSNL ने देशभर में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को बेचने (BSNL Property Sale) के लिए चिन्हित किया है।
50 प्रॉपर्टी भी कतार में
कंपनी ने कई शहरों की करीब 50 अन्य प्रॉपर्टी को नीलाम करने की तैयारी कर ली है। बता दें कि BSNL के पास 1,806 प्रॉपर्टी बताई जा रही हैं।
रिजर्व कीमत 75 करोड़
BSNL ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कंपनी ने रिजर्व प्राइज करीब 75 करोड़ रखी है। विभाग ने MSTC की अपनी वेबसाइट पर पूरा ब्योरा भी दिया है।
ये रहेगी नीलामी की आखिरी तारीख
MP के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार के मुताबिक, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा साल 2019 में BSNL के रिवाईवल के लिए बनाई गई योजना के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर BSNL के अधीनस्थ भारत सरकार की 27 अतिरिक्त जमीन और भवनों का मुद्रीकरण (लैंड मॉनिटाइजेशन) किया जा रहा है।
इन 27 अतिरिक्त जमीन और भवनों में से मध्यप्रदेश के 4 शहरों देवास, इटारसी, शहडोल और जबलपुर में बेचने के लिए नीलामी की जाएगी। इसकी जानकारी MSTC वेवसाइट पर उपलब्ध है। नीलामी की आखिरी तारीख 1 जुलाई रहेगी।
साल 2023 में भी की गई थी नीलामी
BSNL कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार के मुताबिक, साल 2023 में भारत सरकार के आदेशों और निर्देशों पर मध्यप्रदेश परिमंडल ने नीलामी के माध्यम से 03 अतिरिक्त जमीन और भवनों की नीलामी (BSNL Property Sale) की थी। जिससे BSNL को 23.63 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था
अगले 6 महीने में भोपाल की ये प्रॉपर्टी भी होंगी नीलाम
BSNL आने वाले 6 महीनों में 3 प्रॉपर्टी और नीलाम करेगी, जिनमें विद्यानगर, बागमुगालिया, और अयोध्या नगर वायपास शामिल है।
जुलाई-अगस्त 2025 तक भोपाल की ये तीन प्रॉपर्टी होंगी नीलाम
जुलाई-अगस्त 2025 तक भोपाल की तीन और प्रॉपर्टी नीलाम होंगी, जिनमें साकेत नगर, रक्षाविहार के साथ रेसीडेंसियल एरिया शामलि हैं।
MP की टोटल 50 प्रॉपर्टी होंगी नीलाम
BSNL समय रहते मध्य प्रदेश की टोटल 50 प्रॉपर्टियों को नीलाम करेगी। इन प्रॉपर्टियों को नीलाम करने के बाद नीलामी के पैसों से खुद को डेवलप करेगी और अपने नेटवर्क अपग्रेड करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: जमकर बरस रहा प्री-मानसून: आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां पड़ेगी तेज गर्मी; जानें कृषि वैज्ञानिक की सलाह