नई दिल्ली। देशभर में एक तरफ जहां टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। इन सभी कंपनियों ने अपने प्लान्स में 21 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं दूसरी तरफ
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इन सभी कंपनियों को टक्कर देने वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान में आपको 100 रुपए से भी कम की कीमत में 75 दिनों तक की वालिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में आपको फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं बीएसएनल(BSNL) के इस शानदार प्लान के बारे में
इतने रुपए का है प्लान
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल(BSNL) अपने यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लाई है। यह प्लान 94 रुपए का है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है। इस प्लान में आपको 3GB डाटा के साथ मुफ्त कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि इस प्लान में आपको मुफ्त कॉलिंग की सुविधा तो मिलेगी लेकिन फ्री कॉलिंग की सुविधी केवल 100 मिनिट्स तक ही दी जाएगी। इसके बाद आपको कॉलिंग के लिए 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा। इसके साथ ही आपको इस प्लान में कई सारी सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 60 दिनों तक मुफ्त कॉलर ट्यून भी मिलेगी।
मिलेगा यह लाभ
बता दें कि बीएसएनल (BSNL) दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पूरी तरह से टक्कर देने की तैयारी में है। इसी क्रम में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आए दिन बेहतर प्लान की पेशकश कर रहा है। वहीं अब कंपनी एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान लाई है। इस प्लान में ग्राहकों को किफायती कीमतों में कई सुविधा मिल रही है। बीएसएन का यह प्लान 75 दिनों की वैलिडिटी से मिलता है वहीं इस प्लान की कीमत 94 रुपए है। इस प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी के साथ 100 मिनिट्स फ्री कॉलिंग और पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की भी सुविधा मिलती है।