Advertisment

BSNL OFFER: खुशखबरी! BSNL लाया है शानदार फेस्टिव सीजन ऑफर, ज्यादा डाटा के साथ मिलेगी खास सुविधा

BSNL OFFER: खुशखबरी! BSNL लाया है शानदार फेस्टिव सीजन ऑफर, ज्यादा डाटा के साथ मिलेगी खास सुविधाBSNL OFFER: Good News! BSNL has brought great festive season offer, will get special facility with more data

author-image
Bansal News
BSNL OFFER: खुशखबरी! BSNL लाया है शानदार फेस्टिव सीजन ऑफर, ज्यादा डाटा के साथ मिलेगी खास सुविधा

नई दिल्ली। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल(BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक खास फेस्टिव सीजन ऑफर लाया है। इस ऑफर की शुरूआत 7 अक्टूबर से हो चुकी है जो 8 नवंबर तक जारी रहेगी। बता दें कि इस फेस्टिव सीजन ऑफर में कंपनी कुछ प्लान पर ज्यादा डाटा के साथ कई सारी सुविधा दे रही है। तो आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में

Advertisment

इन प्लान पर मिलेगा फेस्टिव ऑफर
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल(BSNL) का यह फेस्टिव सीजन ऑफर चुनिंदा प्लान्स पर ही मिल रहा है। यह ऑफर 247 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये के साथ 1999 रुपए के प्लान पर मिल रहा है। बता दें कि इन प्लान में 247 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये पर कंपनी द्वारा 5 दिनों की ज्यादा वैधता मिलेगी। वहीं 1999 रुपए वाले प्लान पर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। इसके साथ ही इन प्लान में कई और सुविधा भी मिलेगी।

247 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
अगर आप 247 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको 50GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। वहीं इस प्लान में रोजोना 100 एसएमएस भी मिलते हैं। वहीं फेस्टिव ऑफर में इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की मिल रही है।
398 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के 398 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस मिलते हैं।वहीं फेस्टिव ऑफर में इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की मिल रही है।
499 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
अगर आप बीएसएनएल का 499 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 90 दिनों की वैधता के साथ 1.5जीबी डाटा भी मिलता है।

1999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
बता दें कि बीएसएनएल अपने इस फेस्टिव ऑफर में 1999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान मे एक्ट्रा वैधता दे रहा है। अगर आप भी 1999 रुपए का प्लान लेते हैं तो उसमें आपको 30 दिनों की एक्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। वहीं इस फेस्टिव ऑफर के बाद इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों से बढ़ाकर 395 दिन हो जाती है। इस प्लान में डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Advertisment
BSNL latest news in hindi tech news in hindi technology news gadget news Gadget News In Hindi tech news Technology News in Hindi BSNL cheapest plan BSNL Plans BSNL Prepaid Plan technology BSNL additional data BSNL extra validity BSNL Festival Offer BSNL Rs 247 Prepaid Plan BSNL tariff voucher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें