Advertisment

बिलासपुर में BSNL की वाईफाई रोमिंग सेवा शुरू: ई-सिम जल्द शुरू करेगा, भारत के पास स्वदेशी 4G/5G तकनीकी स्टैक

BSNL WiFi roaming service: बीएसएनएल ने राष्ट्रीय वाईफाई रोमिंग सेवा और IFTV/IPIV उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुता में ई-सिम सेवाएं भी जल्द ही उपभोक्ताओं को मिलेंगी।

author-image
BP Shrivastava
BSNL WiFi roaming service

BSNL WiFi roaming service

BSNL WiFi roaming service: बीएसएनएल (BSNL) ने राष्ट्रीय वाईफाई रोमिंग सेवा और IFTV/IPIV (300 से अधिक लाइव टीवी चैनल) उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। बिलासपुर में बीएसएनएल के जनरल मैनेजर एन. श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-सिम सेवाएं भी जल्द ही उपभोक्ताओं को मिलेंगी।

Advertisment

बिलासपुर क्षेत्र में 4G अपग्रेडेशन के तहत, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा में अब तक 1,133 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) को 4G में अपग्रेड किया गया है।

[caption id="attachment_906736" align="alignnone" width="892"]publive-image बिलासपुर में बीएसएनएल के जनरल मैनेजर एन. श्रीवास्तव डिजिटल सेवाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए।[/caption]

फेज IX-2 के तहत 844 टावरों में से 791 को स्वदेशी 4G में अपग्रेड किया जा चुका है। डिजिटल भारत निधि प्रोजेक्ट के तहत 476 टावरों में से 342 शुरू किए गए हैं।

Advertisment

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,54,106 नए मोबाइल कंज्यूमर बीएसएनएल से जुड़े हैं, जिनमें 56,495 एम.एन.पी. (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) ग्राहक शामिल हैं।

इस वित्तीय साल में अब तक 36,276 नए मोबाइल कनेक्शन जोड़े गए हैं, जिनमें 5,500 MNP ग्राहक हैं।

उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

श्रीवास्तव ने बताया कि भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास पूरी तरह स्वदेशी 4G/5G तकनीकी स्टैक उपलब्ध है। उन्होंने दावा किया कि बीएसएनएल बिलासपुर क्षेत्र डिजिटल और दूरसंचार सेवाओं में नए मानक स्थापित कर रहा है, जिससे ग्रामीण, शहरी और सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी नागरिकों तक कनेक्टिविटी और तकनीकी सशक्तिकरण सुनिश्चित हो रहा है।

Advertisment

20 लाख कंज्यूमर्स को मिलेगी हाईक्वालिटी सर्विस

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को 37,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 97,500 स्वदेशी 4G टावरों को राष्ट्र को समर्पित किया था। महाप्रबंधक ने बताया कि इनमें से 92,600 से अधिक 4G साइटें बीएसएनएल द्वारा स्थापित की गई हैं।

डिजिटल भारत निधि (USOF/DBN) से 18,900 से अधिक साइटों को वित्तपोषित किया गया है, जिससे लगभग 26,700 दूरस्थ, सीमावर्ती और उग्रवाद प्रभावित गांव जुड़ चुके हैं।

इन सेवाओं से 20 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी। सभी टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल पहल है।

Advertisment

publive-image

बिलासपुर क्षेत्र में 18,877 ग्राहक जुड़े

श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल की सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अम्बिकापुर-8,194, बिलासपुर-6,910, रायगढ़-3,773, FITH और फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया गया और FITH ग्राहकों की संख्या 12,631 (अम्बिकापुर-2,683, बिलासपुर-6,939, रायगढ़-3,009) तक पहुंच चुकी है।

अंबिकापुर, रायगढ़ में फास्ट इंटरनेट स्पीड

इसी तरह अम्बिकापुर और रायगढ़ में सभी वायर लाइन ग्राहकों को फाइबर नेटवर्क पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे तेज इंटरनेट स्पीड, कम लेटेन्सी और बेहतर सुरक्षा मिल रही है।भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण कनेक्टिविटी के अंतर्गत बिलासपुर-169, रायगढ़-41, सरगुजा-70 को ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट से जोड़ा गया है।

105 स्कूल हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़े

श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर संभाग के 105 स्कूलों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा गया, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और आर्थिक विकास को गति मिली।अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Murder case: सरगुजा में प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, तो सनकी आाशिक ने चाकू से किया वार, इलाज के दौरान मौत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन झमाझम बारिश की संभावना, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में सबसे ज्यादा असर

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार, 2 अक्टूबर को भी छत्तीसगढ़ में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

digital india BSNL WiFi roaming service BSNL e-SIM National WiFi Roaming India 4G technology India 5G technology e-SIM service WiFi roaming
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें