/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/B1zKjChn-bansal-news-5.webp)
BSNL KYC Scam Alert
BSNL KYC Scam Alert: हाल ही में BSNL यूजर्स को KYC अपडेट न करने पर 24 घंटे में SIM ब्लॉक होने के फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। BSNL और TRAI ने स्पष्ट किया है कि यह एक धोखाधड़ी है और कंपनी की तरफ से ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा गया।
साइबर ठग लोगों की निजी जानकारी चुराने के लिए ऐसे मैसेज भेज रहे हैं। PIB फैक्ट चेक ने भी इन्हें फर्जी बताया है। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो उसे अनदेखा करें और अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
फर्जी KYC मैसेज की सच्चाई
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1903760047341207693
कुछ दिनों से BSNL यूजर्स को SMS और कॉल के जरिए धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि अगर वे अपनी KYC डिटेल्स अपडेट नहीं करते हैं, तो उनका SIM कार्ड 24 घंटे के अंदर बंद कर दिया जाएगा। ये मैसेज BSNL और TRAI के नाम पर भेजे जा रहे हैं, लेकिन असल में ये साइबर ठगों की चाल है।
यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स ध्यान दें, ये हैं आपके लिए तीन सबसे बेहतरीन प्लान, सालभर रिचार्ज की टेंशन खत्म
BSNL और TRAI ने क्या कहा?
BSNL ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वह यूजर्स को इस तरह के कोई नोटिस नहीं भेजती। कंपनी ने सलाह दी है कि ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। TRAI और दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी स्पष्ट किया है कि वे कभी भी फोन कॉल या SMS के जरिए SIM ब्लॉक करने की चेतावनी नहीं देते।
साइबर ठग कैसे करते हैं धोखाधड़ी?
साइबर अपराधी अक्सर फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें डराकर प्राइवेट जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। वे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स और OTP जैसी संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। अगर कोई व्यक्ति यह जानकारी शेयर कर देता है, तो ठग उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
नया OTP फ्रॉड: कॉल मर्जिंग का खतरा
अब ठग OTP चुराने के लिए "कॉल मर्जिंग" नामक नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वे यूजर को किसी परिचित व्यक्ति की कॉल मर्ज करने के लिए कहते हैं। जैसे ही कॉल जुड़ती है, ठग बातचीत सुनकर OTP या अन्य जानकारी चुरा लेते हैं।
साइबर ठगी सेकैसे बचें?
फर्जी KYC मैसेज को अनदेखा करें – BSNL या किसी अन्य कंपनी की तरफ से ऐसे मैसेज नहीं भेजे जाते।
व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें– आधार, बैंक डिटेल्स या OTP किसी को न दें।
कॉल मर्जिंग से सावधान रहें– अनजान नंबर से आई कॉल को मर्ज न करें।
संदिग्ध मैसेज की शिकायत करें– ऐसे मैसेज या कॉल की सूचना BSNL कस्टमर केयर (1503) या साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर दें।
यह भी पढ़ें- Jio-Airtel को कड़ी टक्कर दे रहे हैं ये BSNL प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें