हाइलाइट्स
- बीएसएनएल फ्रीडम प्लान की डेट 15 सितंबर तक बढ़ी।
- सिर्फ 1 रुपए में मिलेगी 30 दिन तक मुफ्त 4जी सेवाएं।
- ऑफर में अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा और 100 SMS डेली।
BSNL Freedom Plan 15 September: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited- BSNL) ने अपने कस्टमर्स की शानदार रिएक्शन को देखते हुए फ्रीडम प्लान (Freedom Plan) की डेट को 15 दिन और बढ़ाने का ऐलान किया है। अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। बता दें, इससे पहले यह योजना 31 अगस्त तक के लिए ही थी।
₹1 Is All You Need! BSNL freedom offer gives you 2GB/Day, Unlimited Calling, 100 SMS/Day + Free SIM for 30 Days! Now Extended Till 15th September.
Experience pure #digital freedom with #BSNL.#BSNLOffer #BSNLSIM #DigitalFreedom #DigitalIndia #ConnectingBharat pic.twitter.com/Ee3DDVzKRo
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 1, 2025
1 रुपए में 30 दिन मुफ्त 4जी
यह प्लान 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसके तहत नए कस्टमर को महज 1 रुपए के टोकन फीस पर 30 दिन तक फ्री 4जी (Free 4G) सेवाएं मिलती हैं। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 100 एसएमएस और एक मुफ्त सिम कार्ड मिलेगा।
ये भी पढ़ें- GST On OYO Hotel Room: GST कटौती के बाद कितने सस्ते हो जाएंगे होटेल्स और OYO रूम्स, जानें पूरी डिटेल
आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क
बीएसएनएल (BSNL) के चेयरमैन और एमडी ए रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में देशभर में मेक इन इंडिया (Make in India) आधारित मॉडर्न 4जी मोबाइल नेटवर्क तैयार किया है। यह आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के विजन को मजबूत करता है। उनका कहना है कि फ्रीडम प्लान (Freedom Plan) कस्टमर्स को स्वदेशी तकनीक पर बने 4जी नेटवर्क का अनुभव कराने का एक सुनहरा मौका है।
कैसे मिलेगा यह प्लान
ग्राहक अपने नजदीकी बीएसएनएल (BSNL) कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर वैलिज दस्तावेजों के साथ केवाईसी (KYC) पूरा करके यह प्लान ले सकते हैं। केवल 1 रुपए के टोकन चार्ज पर सिम एक्टिवेट होगा। सिम एक्टिवेशन के बाद अगले 30 दिनों तक आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
सरकार BSNL पर दे रही ध्यान
इस साल की शुरुआत में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मोदी सरकार (Modi Government) के रणनीतिक कदमों की वजह से बीएसएनएल (BSNL) फिर से मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने जिस कंपनी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर छोड़ दिया था, अब वह फिर से ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है।
Amazon Great Indian Festival 2025: बड़े ऑफर्स, नए लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस
Amazon India का साल का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, Amazon Great Indian Festival 2025 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस बार सेल में ग्राहकों खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।