Advertisment

Freedom Plan: सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की सर्विस! BSNL का स्वतंत्रता दिवस धमाकेदार ऑफर, रोजाना मिलेगा डेटा-कॉलिंग और SMS

BSNL Freedom Plan 2025: BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये वाला Freedom Plan। पाएं 30 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना। ऑफर 1 से 31 अगस्त तक नए ग्राहकों के लिए।

author-image
anjali pandey
Freedom Plan: सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की सर्विस! BSNL का स्वतंत्रता दिवस धमाकेदार ऑफर, रोजाना मिलेगा डेटा-कॉलिंग और SMS

BSNL Freedom Plan 2025: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर एक खास Freedom Plan लॉन्च किया है। इस ऑफर में ग्राहक सिर्फ 1 रुपए में पूरे 30 दिन तक रोजाना कॉलिंग, डेटा और SMS के फायदे ले सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। तो देरी किस बात की। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

Advertisment

BSNL Freedom Plan की खासियत

[caption id="attachment_870077" align="alignnone" width="1002"]publive-image BSNL Freedom Plan की खासियत[/caption]

BSNL Freedom Plan में आपको सिर्फ एक रुपए खर्ज करके 30 दिनों के लिए 2GB (4G स्पीड) डेली डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको 100 डेली SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा।

कीमत: सिर्फ 1 रुपये

वैलिडिटी: 30 दिन

डेली डेटा: 2GB (4G स्पीड)

डेली SMS: 100

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में आज मौसम साफ, रेड अलर्ट नहीं, 3 और 4 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Advertisment

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाएगी। साथ ही, कंपनी इस ऑफर में फ्री 4G SIM Card भी दे रही है।

किन्हें मिलेगा फायदा?

  • यह ऑफर सिर्फ नए BSNL ग्राहकों के लिए है।
  • पुराने यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक मान्य है।

कैसे पाएं यह ऑफर?

ऑफर लेने के लिए BSNL कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं।

नया कनेक्शन लेने या दूसरे नेटवर्क से BSNL में पोर्ट करने वाले यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।

Advertisment

BSNL आने वाले समय में अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी में है, हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Today Latest Updates 2 August 2025: बुजुर्गों को फिर मिल सकती है रेल किराए में छूट, संसदीय समिति ने की सिफारिश

BSNL unlimited calling BSNL Freedom Plan 1 रुपये वाला BSNL प्लान BSNL Independence Day Offer BSNL 2GB Daily Data Plan BSNL New SIM Offer BSNL 4G Plan Cheapest BSNL Recharge BSNL 1 Rupee Plan BSNL 5G News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें