हाइलाइट्स
-
जुलाई से महंगे हुए निजी कंपनियों के प्लान
-
48% तक सस्ते हैं BSNL के रिचार्ज प्लान
-
बड़ी संख्या में हर रोज BSNL से जुड़ रहे लोग
BSNL Recharge Plan: जुलाई महीने में जियो, एयरटेल और व्ही (वोडाफोन आयडिया कंपनी) कंपनी के रिचार्ज प्लान महंगे होने से बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) को बड़ा फायदा पहुंचा है।
जिस तेजी से यूजर्स अन्य कंपनियों की सिम BSNL में पोट करा रहे हैं उससे लग रहा है मानो एक बार फिर BSNL का दौर लौट चुका है।
करीब 20 साल पहले देश में सबसे बड़ा नेटवर्क सिर्फ BSNL का ही हुआ करता था।
मगर धीरे-धीरे नई कंपनियां आती गईं और यूजर्स BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) को छोड़कर दूसरी कंपनी की तरफ चले गए।
अब जब रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं तो एक बार फिर लोगों का रूख BSNL की ओर हुआ है।
15 दिन में ही 1.15 लाख यूजर्स जुड़े
जियो, एयरटेल और VI के रिचार्ज प्लान जुलाई से ही महंगे हो गए हैं। इसके बाद यूजर्स का रूख BSNL की ओर हुआ है।
महज 15 दिनों में 1 लाख 15 हजार से अधिक यूजर्स बीएसएनएल से जुड़ गए हैं।
इनमें से कईयों ने अन्य नेटवर्क की सिम को BSNL में पोर्ट कराया है तो कई नई सिम खरीदकर BSNL के साथ जुड़े हैं।
भोपाल में 20 हजार से ज्यादा सिम पोर्ट
नेटवर्क कंपनियों के महंगे प्लान के विरोध में सोशल मीडिया पर जमकर कैंपेन चलाए जा रहा हैं। लोगों को BSNL अपनाने की अपील की जा रही है।
इसका असर भी राजधानी भोपाल में देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार दो सप्ताह में 20 हजार से ज्यादा सिम बीएसएनएल में पोर्ट हुई है। ये सिलसिला अभी भी जारी है।
BSNL के 48% तक रिचार्ज प्लान सस्ते
अन्य नेटवर्क कंपनियों की तुलना में BSNL के रिचार्ज प्लान 48% तक सस्ते हैं। BSNL अपने यूजर्स को वाजिब दामों में बेहतर रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है।
1.5GB, 2GB और वार्षिक प्लान में भी BSNL के बेहतर रिचार्ज प्लान लोगों को अपनी ओर आकृषित कर रहे हैं।
BSNL से जुड़ने का मन बना लिया तो ये दो तरीके अपनाएं
इतना सब जान लेने के बाद यदि अब आपको मन भी BSNL से जुड़ने का बन गया है तो आप सर्विस प्रोवाइडर के पास जाकर BSNL की नई सिम खरीद सकते हैं।
यदि आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर के साथ ही बना रहना चाहते हैं तो आपको अपनी सिम BSNL में पोर्ट करानी होगी।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: तबादला नीति के लिए सरकार की बड़ी बैठक, इस तारीख से शुरु हो जाएंगे ट्रांसफर
BSNL में ऐसे सिम कराएं पोर्ट
1. सबसे पहले आपको 1900 पर पोर्ट रिक्वेस्ट भेजना होगा।
2. मैसेज बॉक्स में ‘PORT स्पेस और 10 डिजिट मोबाइल लिखकर भेजना होगा।
3. फिर BSNL सेंटर पर जाकर आधार समेत अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।
4. इसके बाद आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी।
5. इस पूरी कार्रवाई में 7 दिन का समय लगेगा।
5G के युग में 4G का सहारा
BSNL की पहली बड़ी चुनौती इंटरनेट स्पीड को लेकर होगी।
निजी कंपनियां 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा चुकी हैं और बीएसएनएल अभी 4G नेटवर्क के लिए लाइनें बिछानें और टॉवर खड़े करने में ही लगा है।
ये काम भी अगस्त 2025 तक यानी एक साल में पूरा होगा।
ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा: प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर कोच दस साल में 14 से घटाकर 4 किए, जनरल भी कम कर 4 गुना तक बढ़ाए AC कोच
BSNL के सामने नेटवर्क होगी बड़ी चुनौती
महंगे रिचार्ज को छोड़ किफायती प्लान अपनाने के लिए यूजर्स BSNL की ओर रूख तो कर रहे हैं, लेकिन BSNL के सामने दूसरी बड़ी चुनौती नेटवर्क की होगी।
दरअसल BSNL का फोकस सिर्फ उन एरिया पर है, जहां कोई नेटवर्क नहीं है। यही कारण है कि शहरी इलाकों और हाइवेज पर BSNL का नेटवर्क सबसे कमजोर है।
क्योंकि यहां अन्य कंपनियों के नेटवर्क पहले से मौजूद हैं। ऐसे में जितनी तेजी से BSNL यूजर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है, उनके लिए पर्याप्त नेटवर्क उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होगी।