Advertisment

BSNL New Plan: BSNL ने मचाया तहलका, ₹151 में मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट पैक, Jio और DTH कंपनियों की बढ़ी टेंशन

BSNL New Plan: अब तक DTH (Direct-to-Home) यूज़र्स को अलग-अलग चैनल पैक खरीदने पड़ते थे, लेकिन BSNL का नया BiTV प्लान इंटरनेट और OTT दर्शकों के

author-image
anurag dubey
BSNL New Plan: BSNL ने मचाया तहलका, ₹151 में मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट पैक, Jio और DTH कंपनियों की बढ़ी टेंशन

हाइलाइट्स 

  • Jio जैसे बड़े टेलीकॉम प्लेयर्स के लिए चुनौती बन सकता है
  • BSNL का एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा कदम है
  • कंपनी ने अपना नया BiTV Premium Pack लॉन्च किया है
Advertisment

BSNL New Plan: Bharat Sanchar Nigam Limited ने अपने BiTV Premium Pack को लॉन्च किया है जिसमें सिर्फ ₹151 प्रति माह में 450+ Live TV Channels और 25 Premium OTT Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान DTH मार्केट और Jio जैसे बड़े टेलीकॉम प्लेयर्स के लिए चुनौती बन सकता है।

Generated image

BSNL का बड़ा दांव, BiTV Premium Pack लॉन्च

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपना नया BiTV Premium Pack लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹151 प्रति माह (करीब 5 रुपये प्रतिदिन) रखी गई है।

इस प्लान में यूज़र्स को मिलेंगे:

  • 450+ Live TV Channels
  • 25 पॉपुलर OTT Apps का सब्सक्रिप्शन
  • एक ही सब्सक्रिप्शन में टीवी और OTT का कॉम्बो
Advertisment

कौन-कौन से OTT प्लेटफॉर्म्स शामिल?

इस प्रीमियम पैक में SonyLIV, Zee5, ShemarooMe, SunNXT, Fancode और ETV Win जैसे बड़े नाम शामिल हैं। BSNL ने इसे "ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट पैक" बताया है जो टीवी और मोबाइल दर्शकों दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

सस्ते पैक्स भी उपलब्ध

  • प्रीमियम पैक के अलावा BSNL ने दो बजट-फ्रेंडली प्लान भी पेश किए हैं
  • ₹28 वाला 30 दिन का पैक – इसमें 7 OTT Apps और 9 Complimentary Apps शामिल हैं।
  • ₹29 वाला पैक – लगभग वही बेनिफिट्स लेकिन OTT लिस्ट थोड़ी अलग है, खासकर रीजनल कंटेंट पसंद करने वालों के लिए।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेजस्वी होंगे सीएम फेस, राहुल-अखिलेश के सामने खुद ही किया ऐलान, नीतीश कुमार को बताया डुप्लीकेट

DTH मार्केट पर सीधी चुनौती

अब तक DTH (Direct-to-Home) यूज़र्स को अलग-अलग चैनल पैक खरीदने पड़ते थे, लेकिन BSNL का नया BiTV प्लान इंटरनेट और OTT दर्शकों के लिए एक सस्ता, सरल और ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है। यह सीधा DTH कंपनियों और उनके महंगे पैक्स को चुनौती देता है।

Jio के 299 रुपये वाले प्लान में क्या डिफरेंस है? 

BSNL का 151 रुपये वाला प्लान सीधे तौर पर Jio के 299 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। Jio का पैक 28 दिनों के लिए 1.5GB Daily Data, Unlimited Calling, 100 SMS/Day और JioCinema Mobile Subscription ऑफर करता है। साथ ही इसमें JioTV और Jio AICloud (50GB) का एक्सेस भी मिलता है।

Advertisment

FAQ

BSNL का नया BiTV Premium Pack क्या है और इसमें क्या-क्या मिलेगा?

उत्तर: BSNL का नया BiTV Premium Pack सिर्फ ₹151 प्रति माह में उपलब्ध है। इसमें यूज़र्स को 450+ Live TV Channels और 25 Premium OTT Apps (जैसे SonyLIV, Zee5, SunNXT, ShemarooMe, ETV Win, Fancode आदि) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

BSNL के अन्य सस्ते पैक कौन-कौन से हैं?

उत्तर: BSNL ने प्रीमियम पैक के साथ दो किफायती पैक भी लॉन्च किए हैं जिसमें

  • ₹28 का 30 दिन वाला पैक – इसमें 7 OTT Apps और 9 Complimentary Apps शामिल हैं।

  • ₹29 का पैक – इसमें भी OTT Apps मिलते हैं, खासतौर पर Regional Content पसंद करने वालों के लिए।

BSNL का यह पैक DTH से कैसे अलग है?

उत्तर: पारंपरिक DTH में अलग-अलग चैनल पैक्स चुनने पड़ते हैं और OTT Subscriptions अलग से खरीदने होते हैं। लेकिन BSNL के BiTV Premium Pack में एक ही सब्सक्रिप्शन पर Live TV + OTT Apps दोनों का मज़ा मिलता है। यह सस्ता, सुविधाजनक और ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन है।

Gorakhpur Extortion Case: पुलिस के पास जाओ या कहीं भी जाओ, हम इंतजार…CM योगी के शहर में रात के 3 बजे मांगी गई रंगदारी


Gorakhpur Extortion Case: गोरखपुर (Gorakhpur) के राजघाट (Rajghat) इलाके में सराफा व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने रंगदारी (Extortion) के लिए निशाना बनाया है। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आए मैसेज में 3 लाख रुपये की मांग की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

BSNL BiTV Premium Pack BSNL नया प्लान (BSNL New Plan BSNL 151 रुपये प्लान (BSNL ₹151 Plan BSNL OTT Apps Subscription BSNL vs Jio Plans BSNL Live TV Channels
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें