Advertisment

BSNL BiTV App: सिर्फ ₹151 में देखें 25 OTT + 400 Live चैनल, BSNL ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान

BSNL BiTV App: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए BiTV ऐप पर सिर्फ ₹151 में 25 OTT प्लेटफॉर्म और 400+ लाइव चैनल का धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है।

author-image
Shaurya Verma
bsnl-bitv-app-151-rupees-25-ott-400-live-channels-asia-cup-cpl hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • BSNL BiTV ₹151 प्लान में 25 OTT + 400 लाइव चैनल
  • Asia Cup और CPL Live Streaming अब सिर्फ ₹151 में
  • एक पैक में वेब सीरीज, फिल्में और क्रिकेट का मज़ा
Advertisment

BSNL BiTV App:  अगर आप एशिया कप (Asia Cup) या कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2025) देखने के लिए अलग-अलग OTT सब्सक्रिप्शन खरीदकर थक चुके हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फरवरी 2025 में अपने यूजर्स के लिए BiTV App लॉन्च किया था और अब इसके लिए एक नया बजट फ्रेंडली प्लान पेश किया है। इस प्लान में सिर्फ ₹151 खर्च कर आप 25 OTT प्लेटफॉर्म और 400 से ज्यादा लाइव चैनल का मज़ा उठा सकते हैं।

BSNL BiTV ₹151 प्लान की खासियत

BSNL ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि सिर्फ ₹151 खर्च करने पर यूजर्स को एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें आपको क्रिकेट टूर्नामेंट से लेकर वेब सीरीज, फिल्में और लाइव टीवी का मज़ा मिलेगा।

क्या मिलेगा इस पैक में?

25 से ज्यादा पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस

400 से ज्यादा Live Channels

Asia Cup 2025 और CPL Live Streaming

30 दिन की वैलिडिटी

किन-किन OTT प्लेटफॉर्म का मिलेगा एक्सेस?

BSNL BiTV ऐप में शुरुआत से ही कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म शामिल किए गए हैं। यूजर्स इनमें से किसी पर भी कंटेंट देख सकते हैं।

Advertisment
प्रमुख OTT प्लेटफॉर्मउपलब्धता
ZEE5✔️
SonyLIV✔️
Aha✔️
Shemaroo✔️
Lionsgate Play✔️
Sun NXT✔️
Chaupal✔️
Discovery+✔️
Epic ON✔️
ETV Win✔️

BSNL BiTV के अन्य सस्ते पैक

BSNL ने सिर्फ ₹151 का ही नहीं, बल्कि और भी छोटे पैक लॉन्च किए हैं।

पैककीमतफायदे
Mini Pack₹287 OTTs का एक्सेस – Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari, Friday
Small Pack₹29ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play, VROTT जैसे OTT का एक्सेस

BSNL BiTV पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी BSNL का यह प्लान लेना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

fms.bsnl.in/iptvreg पर जाएं और Register पर क्लिक करें।

BSNL Mobile या BSNL Fiber चुनें।

अपना मोबाइल नंबर और सर्कल भरें।

OTP डालकर वेरिफाई करें।

प्लान का पेमेंट करें और अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर BiTV ऐप में कंटेंट का मज़ा लें।

Advertisment

ध्यान रखें कि इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके पास BSNL SIM या BSNL Fiber कनेक्शन होना जरूरी है।

क्यों खास है BSNL BiTV ₹151 प्लान?

एक ही पैक में Asia Cup 2025 Live और Caribbean Premier League 2025 Live देखने की सुविधा

400+ Live Channels और 25 OTT Platforms का एक्सेस

सिर्फ ₹151 में पूरे 30 दिन का नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट

बजट फ्रेंडली और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट

अगर आप क्रिकेट और वेब सीरीज के शौकीन हैं तो BSNL BiTV App का यह 151 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Advertisment

GST Bachat Utsav: PM मोदी ने टैक्स सुधारों को बताया ‘बचत उत्सव’, 20 मिनट के संबोधन में कहा- भारतीयों के बचेंगे 2.5 लाख

PM Modi Live Speech Today Prime Minister Narendra Modi desh ke naam sambodhan hindi news zxc (1)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कल से लागू होने वाले नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों का विवरण साझा किया। उन्होंने इसे ‘नागरिक देवो भवः’ के मंत्र के साथ देश की समृद्धि और आर्थिक वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

BSNL BiTV App: BSNL ₹151 plan Watch Asia Cup 2025 live Watch CPL 2025 live BSNL OTT subscription 400+ live TV channels BSNL BiTV 25 OTT platforms Budget-friendly streaming India BiTV app registration guide Cricket live streaming in India Multi-device OTT access Cheapest OTT bundle India BSNL Mini and Small Packs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें