Advertisment

BSNL AI Training Course:जबलपुर टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होंगे 5G, AI, डिजिटल नेटवर्किंग कोर्स, 4 कंपनियों से करार

BSNL Nokia Digital Skilling Deal Update; Jabalpur Telecom Training Centre: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में बहुत जल्द 5G, AI और डिजिटल नेटवर्किंग के शॉर्ट टर्म स्किलिंग कोर्स के लिए बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने दूरसंचार क्षेत्र की चार बड़ी वैश्विक कंपनियों से करार किया हैं।

author-image
sanjay warude
BSNL AI Training Course

BSNL AI Training Course

BSNLNokia Digital Skilling Deal Update; Jabalpur Telecom Training Centre: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर (Jabalpur Telecom Training Center) में बहुत जल्द 5G, AI और डिजिटल नेटवर्किंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे।

Advertisment

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के साथ हुई ये साझेदारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में हुई, जिन्होंने इस दौरान डिजिटल अर्थव्यवस्था के महत्व पर जोर दिया। देश का एक प्रमुख तकनीकी स्किलिंग हब बनाने जा रहा है। इस पहल से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में तकनीकी कौशल को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को भविष्य की डिजिटल जरूरतों के लिए तैयार किया जा सकेगा।

[caption id="attachment_876093" align="alignnone" width="1084"]Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar Institute of Telecom Training Center located Jabalpur जबलपुर का भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर।[/caption]

BSNL का इन कंपनियों से करार

इन शॉर्ट टर्म स्किलिंग कोर्स के लिए बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने दूरसंचार क्षेत्र की चार बड़ी वैश्विक कंपनियों से करार किया हैं। जिनमें एरिक्शन इंडिया, सिस्को सिस्टम्स, नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया और क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

Advertisment

किस कंपनी से क्या किया करार ?

एरिक्शन इंडिया: यह कंपनी जबलपुर के टेलीकॉम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 5जी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। इस सेंटर में हर साल 2,000 से ज्यादा छात्रों को 5जी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज: यह कंपनी भी एक सेंटर स्थापित करेगी, जिसका उद्देश्य बीएसएनएल के प्रशिक्षकों और सरकारी हितधारकों को उन्नत 5जी और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रशिक्षण देना होगा। पहले साल में 100 प्रतिभागियों को 30 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिस्को सिस्टम्स: यह कंपनी नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रशिक्षण कोर्स चलाएगी।

Advertisment

इस ट्रेनिंग सेंटर का इतिहास

स्थापना: इस संस्थान की शुरुआत 1920 में कलकत्ता (कोलकाता) में दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र" के रूप में हुई थी।
स्थानांतरण: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, 22 अप्रैल 1942 को इस केंद्र को जबलपुर स्थानांतरित कर दिया गया।
नाम परिवर्तन: 30 मई 1992 को इसका नाम बदलकर भारत रत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान (BRBRAITT) कर दिया गया।

400 प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था

ट्रेनिंग सेंटर 35 एकड़ में फैला हुआ है। इसका प्रशासनिक भवन 17,280 वर्ग मीटर में बना हुआ है। प्रशिक्षण केंद्र में कुल 236 से अधिक कर्मचारी आवास हैं, साथ ही चार छात्रावास भी हैं। इन छात्रावासों में एक साथ लगभग 400 प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Fake Caste Certificate: एमपी में 25 अधिकारी-कर्मचारी पर FIR, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी, बढ़ेगी संख्या

MP Fake Caste Certificate

Madhya Pradesh (MP) Government Officer Employees Fake Cast Certificate Case Update: मध्य प्रदेश में 25 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केस दर्ज किया है। एमपी के सभी ग्रुप और चैनल पर शेयर करें...

hindi news Nokia deal BSNL AI Training Course Jabalpur Telecom Training Centre Meta Title; BSNL AI Training Course BSNL Nokia Digital Skilling Deal Update Jabalpur Telecom Training Center Courses BSNL Ericsson Cisco
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें