/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/555-1.jpg)
BSNL 5G SERVICE: जहां पिछले काफी समय से पूरे देश में 4G टेक्नॉलोजी को लागू करने में लगी भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, आने वाले 7 महीनों के अंदर BSNL को 4G से 5G में तब्दील कर दिया जाएगा।
केंद्रीय दूरसंचार अश्विनी वैष्णव ने ये कहा
केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल की 4जी आधारित टेक्नॉलोजी को अगले 5-7 महीनों में 5जी में बदल दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, इस काम को पूरा करने के लिए कंपनी के देश में मौजूद 1.35 लाख दूरसंचार टावरों में अपग्रेडेशन शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में कोटक बैंक के सीईओ उदय कोटक द्वारा दूरसंचार क्षेत्र में बीएसएनएल की भूमिका के बारे में पूछे गए एक सवाव के जवाब में वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल दूरसंचार क्षेत्र में बहुत मजबूत स्थिति में होगा। कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत मजबूत उपस्थिति है, जहां अभी भी दूसरी दूरसंचार कंपनियां पूरी तरह नहीं पहुंच सकी हैं।
बता दें कि पिछले नवंबर महीने से ही लगभग पूरे देश में BSNL ने 4G सेवाएं देनी शुरू कर दी थी। ऐसे में देखना होगा कि जिस कंपनी को सरकार पिछले काफी समय से खींच रही है उसे महज 7 महीनों में कैसे अपग्रेड किया जाता है। वहीं बीएसएनएल के यूजर्स की बात करें तो फिलहाल कंपनी के पूरे भारत में महज 56.23 million यूजर्स है। इसके उलट भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के पास 384.63 million यूजर्स है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें