Advertisment

BSNL 347 Recharge Plan: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, 50 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

BSNL 347 Recharge Plan 50 Days: BSNL ने 347 रुपये में 50 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100GB डेटा मिलेगा।

author-image
Bansal news
BSNL 347 Recharge Plan: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, 50 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

हाइलाइट्स

  • BSNL ने लॉन्च किया 50 दिन वाला सस्ता प्लान
  • सिर्फ 347 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री
  • 100GB डेटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा
Advertisment

BSNL 347 Recharge Plan 50 Days: देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने बड़ी राहत दी है। निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच बीएसएनएल ने चुपचाप एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 50 दिन है। इस सस्ते प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

BSNL ने पेश किया 50 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 347 रुपए का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 50 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर साझा की। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी दोनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।

publive-image

क्या है डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स

347 रुपए वाले इस प्रीपेड प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 50 दिनों के लिए कुल 100GB डेटा उपलब्ध कराता है। यानी हर दिन यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है। यह उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

28 दिन वाले प्लान से मिली राहत

अब तक अधिकतर यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ ही काम चलाना पड़ता था। लेकिन बीएसएनएल के इस नए प्लान ने ग्राहकों को उस झंझट से बाहर निकाल दिया है। लंबे समय तक रिचार्ज कराने की परेशानी से बचने के लिए यह प्लान काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

BSNL का 599 रुपए वाला प्लान भी मौजूद

बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं। इनमें 599 रुपए का प्रीपेड प्लान भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस पैक में डेली 3GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलता है।

Advertisment

त्योहारों से पहले ग्राहकों को बड़ा फायदा

त्योहारी सीजन से ठीक पहले बीएसएनएल का यह नया रिचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, वहीं बीएसएनएल अब भी पुराने दाम पर नए और लंबे समय तक चलने वाले प्लान पेश कर रहा है।

iPhone Discontinued Models: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए आईफोन के ये माडल्स, Apple ने वेबसाइट से हटाया

Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड ‘Awe Dropping Event’ में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। लेकिन इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पॉपुलर आईफोन को बंद करने का बड़ा फैसला भी लिया है। iPhone 15 और iPhone 16 Pro मॉडल्स अब Apple Store पर उपलब्ध पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
bsnl data plan BSNL Offers BSNL Prepaid Plan BSNL Recharge Plan BSNL unlimited calling BSNL 50 days plan BSNL 347 plan BSNL new recharge BSNL 2025 offers BSNL validity plan BSNL cheap plan BSNL internet pack BSNL SMS pack BSNL mobile recharge BSNL telecom BSNL latest plan BSNL news India BSNL 100GB plan BSNL 599 plan BSNL long validity recharge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें