/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsnl-recharge-plan.webp)
हाइलाइट्स
- BSNL ने लॉन्च किया 50 दिन वाला सस्ता प्लान
- सिर्फ 347 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री
- 100GB डेटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा
BSNL 347 Recharge Plan 50 Days: देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने बड़ी राहत दी है। निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच बीएसएनएल ने चुपचाप एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 50 दिन है। इस सस्ते प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
BSNL ने पेश किया 50 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 347 रुपए का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 50 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर साझा की। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी दोनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।
क्या है डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स
347 रुपए वाले इस प्रीपेड प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को 50 दिनों के लिए कुल 100GB डेटा उपलब्ध कराता है। यानी हर दिन यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है। यह उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल
28 दिन वाले प्लान से मिली राहत
अब तक अधिकतर यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ ही काम चलाना पड़ता था। लेकिन बीएसएनएल के इस नए प्लान ने ग्राहकों को उस झंझट से बाहर निकाल दिया है। लंबे समय तक रिचार्ज कराने की परेशानी से बचने के लिए यह प्लान काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
BSNL का 599 रुपए वाला प्लान भी मौजूद
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं। इनमें 599 रुपए का प्रीपेड प्लान भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस पैक में डेली 3GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलता है।
त्योहारों से पहले ग्राहकों को बड़ा फायदा
त्योहारी सीजन से ठीक पहले बीएसएनएल का यह नया रिचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, वहीं बीएसएनएल अब भी पुराने दाम पर नए और लंबे समय तक चलने वाले प्लान पेश कर रहा है।
iPhone Discontinued Models: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए आईफोन के ये माडल्स, Apple ने वेबसाइट से हटाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iphone-discontinue-models.webp)
Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड ‘Awe Dropping Event’ में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। लेकिन इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पॉपुलर आईफोन को बंद करने का बड़ा फैसला भी लिया है। iPhone 15 और iPhone 16 Pro मॉडल्स अब Apple Store पर उपलब्ध पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें