Advertisment

BSNL ला रहा 4G का स्वदेशी नेटवर्क: जनवरी 2025 से पूरे MP में शुरु हो जाएगी सेवाएं, इन जगहों से फ्री में लें 4G सिम

BSNL 4G Sim Upgrade: पूरे प्रदेश को मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट से जोड़ने की भारत संचार निगम लिमिटेड की ये है तैयारी, पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Rahul Sharma
BSNL ला रहा 4G का स्वदेशी नेटवर्क: जनवरी 2025 से पूरे MP में शुरु हो जाएगी सेवाएं, इन जगहों से फ्री में लें 4G सिम

हाइलाइट्स

  • एमपी में नेटवर्क मजबूत करने BSNL खर्च कर रहा 9 हजार करोड़
  • अगस्त 2025 तक प्रदेश के हर इलाके में होगा मोबाइल नेटवर्क
  • ट्राइबल एरिए के साथ ग्राम पंचायतों को BSNL करेगा डिजिटल
Advertisment

BSNL 4G Sim Upgrade: मध्य प्रदेश में बीएसएनएल का 4G स्वेदशी नेटवर्क बहुत जल्द शुरु होने वाला है। इसके लिए BSNL ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

BSNL का दावा है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनवरी फरवरी 2025 तक बीएसएनएल की 4जी सेवाएं शुरु हो जाएंगी।

BSNL के उपभोक्ता 2जी/3जी सिम को 4जी में बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र और अधिकृत फ्रेंचाइजी से फ्री में अपग्रेड करा सकते हैं।

Advertisment

6 महीने में खर्च करेंगे 1 हजार करोड़

बीएएक प्रेसवार्ता में बीएसएनएल मध्य प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि BSNL अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने सभी टॉवर को 4जी में कन्वर्ट कर रहा है।

BSNL-4G-Sim-Upgrade-PC

4018 टॉवरों में से 700 टॉवर को अपग्रेड किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट में अलग 6 महीने में 1 हजार करोड़ खर्च किये जाएंगे।

सभी पंचायतें होंगी डिजिटल

प्रदेश की सभी पंचायतें डिजिटल हो रही हैं। इसके लिए BSNL लंबे समय से काम कर रहा है।

Advertisment

पंचायतों को हाई स्पीड नेट से जोड़ने के लिए आप्टिकल फाइबर से कनेक्ट किया जा रहा है।

BSNL-4G-Sim-Upgrade-Panchayat-Bhawan

18 हजार से अधिक पंचायतों में ये काम हो चुका है। 5 हजार पंचायतों के लिए टेंडर बुला लिए गए हैं।

इस प्रोजेक्ट में BSNL 6 हजार करोड़ खर्च कर रहा है।

अगस्त 2025 तक पूरे प्रदेश में होगा नेटवर्क

बीएसएनएल मध्य प्रदेश के उन इलाकों में ज्यादा फोकस कर रहा है जहां किसी कंपनी का नेटवर्क नहीं है।

Advertisment

BSNL अगस्त 2025 तक पूरे प्रदेश को नेटवर्क से कनेक्ट कर देगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 2900 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

दूर दराज के ट्राइबल एरिये में 1500 टॉवर खड़े करने की योजना है। इनमें से 1350 टॉवर खड़े हो चुके हैं। जिनमें से 50 वर्क भी करने लगे हैं।

संबंधित खबर: BSNL Property Sale: एमपी में BSNL की ये प्रॉपर्टी होंगी नीलाम, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी; इतनी रहेगी कीमत

Advertisment

जल्द मिलने लगेगी 5G सर्विस

बीएसएनएल ने TCS और C-DOT के साथ मिलकर 4G नेटवर्क बनाया है। यह भारत की स्वदेशी तकनीक है।

BSNL-4G-Sim-Upgrade-MP-CGM-Sunil-Kumar

बीएसएनएल मध्य प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि BSNL 4G सर्विस के अगले एक से डेढ़ साल में 5G सर्विस भी मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें: WB Train Accident: न्‍यू जलपाईगुड़ी जैसे ट्रेन हादसे रोकने के लिए पूरे ट्रैक पर कवच लगाने में रेलवे को लगेंगे 23 साल!

Advertisment

बॉर्डर की चौकियों पर लग रहे 4G टॉवर

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल देश की चौकियों को भी मजबूत करने का काम कर रहा है।

बॉर्डर की सुरक्षा चौकियों पर BSNL 4G टॉवर लगा रहा है। ताकि चौकियों पर तैनात जवान को कम्प्यूनिकेशन में कहीं कोई दिक्कत न आए।

इसके अलावा बीएसएनएल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अपने टॉवर लगाए हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें