/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsnl-4g-launch-india-PM-Narendra-Modi-Odisha-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने BSNL 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया
- भारत बना 4G तकनीक खुद विकसित करने वाले देशों में
- 5G और 6G नेटवर्क की तैयारियां अब तेज़ हुईं
BSNL 4G Launch: भारत में BSNL की 4G सर्विस आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए BSNL 4G नेटवर्क की शुरुआत की। यह नेटवर्क देशभर में 98,000 साइटों पर रोलआउट किया गया है। BSNL का 4G लॉन्च होने के साथ ही भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स अब 4G नेटवर्क से लैस हो चुके हैं।
भारत में पहले से ही Airtel, Vi और Jio जैसी कंपनियां 4G सेवा प्रदान कर रही थीं। लेकिन अब BSNL 4G लॉन्च के साथ यह सरकारी ऑपरेटर भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। सरकार का कहना है कि BSNL का 4G नेटवर्क स्वदेशी तकनीक पर तैयार किया गया है, जो भारत के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के लिए एक बड़ा कदम है। इस परियोजना पर करीब 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
भारत अब खुद 4G तकनीक स्वयं विकसित करेगा
BSNL 4G के लॉन्च के साथ ही भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो टेलीकॉम से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खुद विकसित कर सकते हैं। इस सूची में पहले से स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया शामिल थे। BSNL 4G नेटवर्क की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब भारत में 5G नेटवर्क की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि 5G सर्विस जल्द ही दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में शुरू हो सकती है। BSNL के 4G नेटवर्क रोलआउट से देश के 9 करोड़ से अधिक वायरलेस सब्सक्राइबर्स को फायदा मिल सकता है।
2030 तक भारत में 6G नेटवर्क की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लिए 6G नेटवर्क का रोडमैप भी लॉन्च कर दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो साल 2030 तक भारत में 6G नेटवर्क आ सकता है। हालांकि BSNL इस दौड़ में निजी टेलीकॉम कंपनियों से पीछे रह गया, क्योंकि Jio और Airtel ने 2022 में ही अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी थी।
भारतीय कंपनियों का BSNL 4G में अहम योगदान
BSNL 4G नेटवर्क को लॉन्च करने में भारतीय कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Tata Consultancy Services (TCS) ने नेटवर्क रोलआउट और इंटीग्रेशन में योगदान दिया।
Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क विकसित किया।
नेटवर्क सिस्टम को इंटीग्रेट करने का काम Ne Integrate ने किया।
पुराने ग्राहक BSNL पर लौट सकते हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G नेटवर्क डिज़ाइन इस तरह किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सकता है। कंपनी इस साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस शुरू करने की योजना में है।
जो यूजर्स कनेक्टिविटी की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे अब वापस सरकारी नेटवर्क पर लौट सकते हैं। BSNL के रिचार्ज प्लान निजी ऑपरेटर्स की तुलना में काफी सस्ते हैं, जो ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक साबित होंगे।
आत्मनिर्भर भारत की तरफ बड़ा कदम
BSNL 4G लॉन्च भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह कदम न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत को उन देशों की सूची में शामिल करता है जो 4G तकनीक को स्वदेशी रूप से विकसित कर सकते हैं। 5G और भविष्य में 6G की तैयारियों के साथ BSNL ग्राहकों के लिए बेहतर और किफायती नेटवर्क अनुभव देने के लिए तैयार है।
APEDA Rice Export Registration: गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, हर टन पर देनी होगी इतनी फीस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/APEDA-Rice-Export-Registration-India-impose-8-tonne-fee-register-non-basmati-rice-hindi-news-zxc.webp)
भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। देश से हर साल लाखों टन बासमती और गैर-बासमती चावल निर्यात होते हैं। लेकिन विदेशों में जब स्थानीय आयातक इन्हें पैक करते हैं, तो ये अपनी भारतीय पहचान खो देते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें