Advertisment

BSNL 4G Launch 2025: बीएसएनएल का बड़ा धमाका, अब इस दिन से पूरे देश में शुरू होंगी 4G सेवाएं

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) 4G Launch 2025 Details Update: अब तक बीएसएनएल नेटवर्क के धीमे इंटरनेट की वजह से जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी कंपनियां यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं, लेकिन अब हालात बदल सकते हैं।

author-image
Wasif Khan
BSNL 4G Launch 2025: बीएसएनएल का बड़ा धमाका, अब इस दिन से पूरे देश में शुरू होंगी 4G सेवाएं

हाइलाइट्स

  • बीएसएनएल 27 सितंबर से देशभर में 4G सर्विस

  • 1 लाख टावर से नेटवर्क हुआ और मजबूत

  • दिल्ली समेत कुछ शहरों में पहले से शुरू

Advertisment

BSNL 4G Launch 2025: लंबे इंतजार के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने आखिरकार अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 27 सितंबर 2025 से देशभर में हाई स्पीड 4G सर्विस शुरू कर दी जाएगी। अब तक बीएसएनएल नेटवर्क के धीमे इंटरनेट की वजह से जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी कंपनियां यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं, लेकिन अब हालात बदल सकते हैं।

https://twitter.com/BSNLCorporate/status/1970742734257561902

देशभर में 1 लाख 4G टावर का लक्ष्य लगभग पूरा

बीएसएनएल ने नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में करीब 1 लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य तय किया था। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही करोड़ों ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने का रास्ता साफ हो गया है।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, तैयार हो जाओ भारत, 27 सितंबर से बीएसएनएल भारत में संपर्क के तरीके को बदल देगा। कंपनी का कहना है कि यह 4G टेक्नोलॉजी पूरी तरह से स्वदेशी (indigenous) है। भारत डिजिटल इन्फ्रा समिट 2025 के दौरान बीएसएनएल के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि ने भी इसकी पुष्टि की।

Advertisment

ये भी पढ़ें- WhatsApp Nano Banana Image: व्हाट्सऐप पर ऐसे बनाएं नैनो बनाना फोटो, बस आपको ये करना होगा…

दिल्ली समेत कुछ शहरों में शुरू हो चुकी सर्विस

बीएसएनएल ने 4G लॉन्च से पहले देश के कुछ शहरों में टेस्टिंग के तौर पर सर्विस शुरू कर दी है। दिल्ली में कई ग्राहक पहले से ही इस हाई स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि 27 सितंबर से यह सुविधा सभी राज्यों और शहरों तक पहुंच जाएगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1310"]publive-image BSNL Logo[/caption]

BSNL 4G सिम ऐसे खरीद सकेंगे ग्राहक

अगर आपके पास 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन या फीचर फोन है तो आप BSNL 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिम बीएसएनएल और एमटीएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों के अलावा अधिकृत रिटेलर्स से E-KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद खरीदी जा सकती है।

Advertisment

नंबर पोर्ट कराने वालों को मिलेगी राहत

बीएसएनएल नेटवर्क की धीमी स्पीड से परेशान ग्राहक अक्सर अपना नंबर दूसरी कंपनियों में पोर्ट कराने की सोचते थे। लेकिन 4G सर्विस शुरू होने के बाद इन यूजर्स को राहत मिलने वाली है। कंपनी को उम्मीद है कि इसके बाद ग्राहकों का भरोसा दोबारा मजबूत होगा और बीएसएनएल की पकड़ मार्केट में बढ़ेगी।

FAQs

Q. BSNL की 4G सर्विस पूरे देश में कब शुरू होगी?
27 सितंबर 2025 से BSNL पूरे भारत में 4G सर्विस शुरू करने जा रहा है। यह घोषणा कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट और डिजिटल इन्फ्रा समिट के दौरान की।

Q. BSNL 4G सर्विस की खासियत क्या होगी?
BSNL 4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। कंपनी ने 1 लाख टावर स्थापित किए हैं जिससे ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Q. BSNL 4G Sim Card कैसे खरीदा जा सकता है?
BSNL 4G सिम ग्राहक BSNL और MTNL सर्विस सेंटरों या अधिकृत रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। इसके लिए E-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Airtel 100 Rs Plan: एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस प्लान में मिलेगा ज्यादा डेटा और एक्स्ट्रा फायदे

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने 100 रुपए वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में बदलाव करते हुए करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल पैक में डेटा बेनिफिट बढ़ा दिया है, जिससे अब यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा हाई स्पीड पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Advertisment
bsnl 4g service BSNL 4G Rollout BSNL 4G Plan bsnl 4g launch bsnl 4g india bsnl 4g sim bsnl 4g towers bsnl 4g speed bsnl 4g news bsnl 4g launch date bsnl 4g connectivity bsnl 4g official bsnl sim card bsnl 4g upgrade bsnl 4g network
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें