Advertisment

BSNL Silver Jubilee: बीएसएनएल की 25 साल की सेवा का मनाया जश्न, भोपाल में बिखरा सांस्कृतिक रंग, जल्द ही 5G की ओर उड़ान

भोपाल में BSNL की रजत जयंती पर दूरसंचार महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने गीत, नृत्य, नाटक और मिमिक्री जैसी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

author-image
Vikram Jain
BSNL Silver Jubilee: बीएसएनएल की 25 साल की सेवा का मनाया जश्न, भोपाल में बिखरा सांस्कृतिक रंग, जल्द ही 5G की ओर उड़ान

हाइलाइट्स

  • BSNL की रजत जयंती, भोपाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  • कर्मचारियों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।
  • 4G के बाद जल्द देशभर में 5G सेवाएं शुरू करने की घोषणा।
Advertisment

BSNL 25th Anniversary Silver Jubilee Cultural Program Bhopal: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने राष्ट्रसेवा और संचार जगत में 25 वर्षों का गौरवपूर्ण सफर पूरा कर लिया है। बीएसएनएल की रजत जयंती पर 3 अक्टूबर, शुक्रवार को भोपाल के रविंद्र भवन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया। इस दौरा मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने BSNL की 25 वर्षों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

publive-image

रजत जयंती पर सांस्कृतिक रंग में रंगा BSNL परिवार

बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) की रजत जयंती (25 वर्ष) के अवसर पर शुक्रवार को भोपाल स्थित रविंद्र भवन में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दूरसंचार महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया, जिसमें BSNL के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, गीत, नाटक और मिमिक्री जैसी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक कलाकारों की प्रस्तुतियों से झूम उठे।

publive-image

मुख्य महाप्रबंधक ने साझा की उपलब्धियां

BSNL मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह संस्था के लिए गर्व का दिन है। दूरसंचार विभाग की गौरवशाली और जनसेवा की भावनाओं की ऐतिहासिक परम्पराओं को निभाते हुए बीएसएनएल ने सफलताओं और उपलब्धियों से भरे 25 वर्ष पूर्ण किए हैं। बीएसएनएल ने बीते 25 वर्षों में पारदर्शिता और तकनीकी आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि अब BSNL पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक आधारित 4G सेवाएं शुरू कर चुका है और बहुत जल्द 5G सेवाओं की शुरुआत भी होगी।

Advertisment

publive-image

आर्थिक सुधार और राष्ट्रीय जिम्मेदारी

उन्होंने आगे कहा कि यह बताते हुए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता हो रही है कि BSNL परिवार के सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण के फलस्वरूप आज संस्था लगातार लाभ की दिशा में अग्रसर है। हमें पूर्ण विश्वास है कि BSNL भविष्य में भी बिना लाभ-हानि की चिंता किए, देश के दूरदराज क्षेत्रों तक विश्व स्तरीय और अत्याधुनिक संचार सेवाएं पहुंचाता रहेगा और राष्ट्र सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती से निभाता रहेगा।

publive-image

कलाकारों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के अंत में दूरसंचार महिला संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह ने सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और कलाकारों की सराहना की। उन्होंने मंच पर आकर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और BSNL परिवार के सभी सदस्यों का आभार जताया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
bhopal news BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) bsnl 4g launch BSNL 25th Anniversary BSNL Cultural Program Bhopal BSNL Rajat Jayanti BSNL Cultural Event Bhopal BSNL 5G Upcoming Telecom Women Welfare Organization BSNL MP CGM Speech BSNL Employees Talent Sanchar Mahila Sangathan BSNL Celebration 2025 25 Years of BSNL bsnl completes 25 years silver jubilee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें