नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया। बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया।
IRCTC Japan Tour Package: जापान घूमने का बेहतरीन मौका, IRCTC का ये टूर पैकेज करें बुक, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
IRCTC Japan Tour Package: आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज...