Advertisment

बीएसई ने दिसंबर में सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 440 शिकायतों का समाधान किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने सोमवार को कहा कि उसने दिसंबर में 232 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ 440 शिकायतों का समाधान किया है।

Advertisment

शेयर बाजार ने एक बयान में कहा कि उसने परिचालन वाली कंपनियों से संबद्ध 427 और निलंबित कंपनियों के बारे 13 शिकायतों का समाधान किया।

जिन शिकायतों का समाधान किया गया, उनमें पूर्व अवधि की शिकायतें शामिल हैं।

माह के दौरान बीएसई को 193 कंपनियों के खिलाफ 353 शिकायतें मिली।

निवेशकों से जो शिकायतें मिली हैं, उनमें पैसा नहीं मिलना, इक्विटी शेयरों और ऋण प्रतिभूतियों का आबंटन नहीं होना, कंपनी लाभ नहीं मिलना आदि शामिल हैं।

Advertisment

जिन कंपनियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, उनमें इनसेप्टम एंटरप्राइजेज लि., जेके फार्माकेम लि., टीम लैबोरेटरीज लि., गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी, गुजरात परस्टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स लि., गुजरात मेडिटेक, ग्लोबल सिक्योरिटीज लि., ब्लॉजोन मार्बल और नेगोटियम इंटरनेशनल ट्रेड लि. शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें