भुवनेश्वर। BSE Odisha 10th Result 2023 जैसा कि, कई राज्यों में 10वीं औऱ 12वीं के नतीजे घोषित होने लगे है वहीं पर अब ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 मई को घोषित किए जाएंगे।
जानिए बोर्ड ने क्या दिया बयान
बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने कहा कि 10 से 17 मार्च के बीच आयोजित मैट्रिक परीक्षा में करीब 5.32 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से देख पाएंगे। परिणाम विशेष नंबर 5676750 पर एसएमएस (संदेश) भेजकर भी पता लगाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘ओपन स्कूल परीक्षा’ और ‘मध्यमा परीक्षा’ के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
ऑनलाइन उपलब्ध होगा नतीजा
आपको बताते चले कि, यहां पर 12:00 बजे के बाद ऑनलाइन में नतीजा छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध होगा । माध्यमिक शिक्षा परिषद के वेबसाइट www.bseodisha.ac.in में नतीजा उपलब्ध होगा या फिर एसएमएस के माध्यम से छात्र छात्राओं को नतीजा प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले OR लिखकर 10 डिजिट के रोल नंबर को टाइप करना होगा और इसे 5676750 नंबर पर भेजना होगा।