Advertisment

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी या ब्रुनेई के सुल्तान, दोनों में किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा; एक के पास है 7 हजार कारें

Brunei Sultan vs Mukesh Ambani: ब्रुनेई के सुल्तान पैसों के मामले में मुकेश अंबानी के आसपास भी नजर नहीं आते हैं।

author-image
aman sharma
Brunei Sultan vs Mukesh Ambani Who is Rich

Brunei Sultan vs Mukesh Ambani Who is Rich Mukesh Ambani is much richer than Sultan Hassanal Bolkiah of Brunei Hindi News

Brunei Sultan vs Mukesh Ambani Who is Rich:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक ऐसे देश का दौरा किया था, जिसके सुल्तान (Brunei Sultan) के पास करीब 7 हजार से अधिक गाड़ियां हैं। खास बात यह है कि इस देश की आबादी करीब 4 लाख है और भारत की तरह ही यहां पर एक समय ब्रिटिश शासन था। जहां भारत को साल 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली, तो वहीं, इस देश को वर्ष 1984 में आजादी नसीब हुई। हम बात कर रहे हैं ब्रुनेई (Brunei) देश की, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।

Advertisment

दरअसल, ब्रुनेई के सुल्तान हस्‍सनल बोल्‍किया (Hassanal Bolkiah) ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था। साथ ही पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस देश का दौरा किया है। माना जाता है कि यहां के सुल्तान अरबों की संपत्ति के मालिक हैं, मगर सवाल यह है कि ब्रुनेई के सुल्तान और मुकेश अंबानी दोनों में सबसे अधिक अमीर कौन हैं, चलिए आपको बताते हैं।

सुल्तान के पास हैं बेहतरीन कार कलेक्शन

ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हस्‍सनल बोल्‍किया के पास हजारों में निजी कार कलेक्शन है,जिसकी अनुमानित कीमत 5 बिलियन डॉलर है। उनकी बेहतरीन कार कलेक्शन में एक गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस (Rolls Royce), लगभग 450 फेरारी (Ferraris) और 380 के आसपास बेंटले (Bentleys) शामिल हैं। सुल्तान न सिर्फ शानदार गाड़ियों के मालिक हैं, बल्कि उनके पास लेम्बोर्गिनी उर्राको, फेरारी 456 जीटी वेनिस (दुनिया में केवल सात में से एक) और एक पोर्श कार 959 जैसी दुर्लभ गाड़ियां भी उनके 200 गैरेजों में से एक में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से भारी बारिश के आसार, अगले तीन दिन इन इलाकों में बरसेंगे बादल

Advertisment

दूसरी ओर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 150 से भी अधिक कारें है। मुकेश अंबानी की प्रमुख कारों में Maybach 62, Mercedes S class, Bentley Flying Spur, Rolls Royce Phantom और ब्लैक Mercedes SL500 शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी के घर में 6 फ्लोर की सिर्फ पार्किंग बनाई है, जिसमें 168 के करीब गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।

दोनों में सबसे ज्यादा रईस कौन?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों में सबसे अधिक धनवान कौन हैं? बता दें कि, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, तो वहीं, दूसरी ओर ब्रुनेई के सुल्तान, हसनल बोल्किया के मुख्य आय के स्रोत तेल और गैस उद्योग है। वहीं, अंबानी की कुल संपत्ति की बात करें तो, फोर्ब्स के 24 जुलाई 2024 के डेटा के अनुसार मुकेश अंबानी 116.6 बिलियन डॉलर (करीब 9.76 लाख करोड़ रुपये) संपत्ति के मालिक हैं।

वही, दूसरी ओर ब्रुनेई के सुल्तान बोल्किया की कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर (2 लाख 35 हजार करोड़ रुपए) है। यानी संपत्ति के मामले में अंबानी ब्रुनेई के सुल्तान से अमीरी में काफी आगे हैं। हालांकि, 1980 क सुल्तान बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। वह ब्रुनेई पर करीब पचास साल से भी अधिक समय से शासन कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG Teachers Day 2024: बच्‍चों के लिए खुद ने बनाए खिलोने, कविताएं लिखकर बच्‍चों को पढ़ा रही 75 प्रतिशत दिव्‍यांग शिक्षक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें