Advertisment

Rahul Gandhi Telangana Visit: राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे पर बीआरएस-कांग्रेस में वार-पलटवार, बीआरएस की कविता ने लगाया ये आरोप

भारत राष्ट्र समिति की के. कविता ने बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता राहुल गांधी को ‘‘चुनाव गांधी’’ कहकर संबोधित किया ।

author-image
Bansal news
Rahul Gandhi Telangana Visit: राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे पर बीआरएस-कांग्रेस में वार-पलटवार, बीआरएस की कविता ने लगाया ये आरोप

हैदराबाद भारत राष्ट्र समिति की के. कविता ने बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता राहुल गांधी को ‘‘चुनाव गांधी’’ कहकर संबोधित किया और कहा कि गांधी तेलंगाना में एक पर्यटक के तौर पर आ सकते हैं, यहां के मशहूर लजीज स्थानीय भोजन ‘अंकापुर चिकन’ का स्वाद चख सकते हैं और फिर वापस जा सकते हैं।

Advertisment

‘अपनी बातों से लोगों में मतभेद पैदा नहीं करें’

यहां से करीब 206 किलोमीटर दूर बोधन में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने राहुल से अनुरोध किया है कि वह आज से शुरू हो रही अपनी तीन दिवसीय बस यात्रा के दौरान निजामाबाद के दौरे में ‘‘अपनी अजीबोगरीब’’ बातों से लोगों में मतभेद पैदा नहीं करें।

‘BRS नेता कविता ने राहुल गांधी को बताया ‘चुनावी गांधी’

कविता ने जानना चाहा कि गांधी तेलंगाना क्यों आ रहे हैं और आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य, इसके किसानों या छात्रों के लिए कुछ नहीं किया है और वह तेलंगाना की ‘‘विकास की कहानी’’ का भी हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपके लिए तेलंगाना में कोई जगह नहीं है। इसीलिए राहुल जी हम आपको राहुल गांधी नहीं ‘चुनाव गांधी’ ही कहना चाहते हैं।

आप चिकन खाएं और यहां से जाएं

अगर आप तेलंगाना आएं तो यह नाम (राहुल गांधी नाम) आपके लिए ठीक नहीं होगा। जब आप निजामाबाद आएं तो अंकापुर चिकन खाएं जो यहां बहुत लोकप्रिय है। एक पर्यटक के रूप में यहां आने के लिए हम आपका स्वागत करते हैं और कृपया इसके बाद यहां से चले जाएं। बहुत बहुत धन्यवाद।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीआरएस विधान पार्षद (एमएलसी) ने दावा किया कि पूर्व में जब भी सबसे पुरानी पार्टी मुख्यमंत्रियों को बदलना चाहा, तब राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे।

Advertisment

बीआरएस एमएलसी ने किया ये दावा

उन्होंने कहा, ‘‘आप यहां आते हैं और हिंदुओं और मुसलमानों के बारे में अजीबोगरीब बातें कहते हैं। माहौल खराब नहीं करें। तेलंगाना में अमन, चैन, सुकून और बरकत है। इस माहौल को खराब नहीं करें। यह मेरा आपसे अनुरोध है।’’

राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द पर उन्होंने कहा कि हाल में हैदराबाद में मुसलमानों ने अपना मिलाद उन नबी जुलूस स्थगित कर दिया क्योंकि यह गणेश मूर्ति विसर्जन के दिन हो रहा था। उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति के कारण राज्य में निवेश आ रहा है।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने आरोप लगाया कि करीब 65 साल तक इस क्षेत्र पर शासन करने वाली कांग्रेस लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध कराने में विफल रही।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत आज से, राहुल और प्रियंका गांधी संभालेगीं मोर्चा

Today History: आज ही के दिन मारा गया था चंदन तस्कर वीरप्पन, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Jammu kashmir News: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF के दो जवान घायल

Advertisment

Diwali Bonus: केंद्र सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, बोनस देने का किया ऐलान, जानिए किन्हें मिलने जा रहा है फायदा

Sabarimala Temple: पी.एन. महेश को सबरीमला में प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर का नया मुख्य पुजारी किया गया नियुक्त, पढें पूरी खबर

rahul gandhi Congress election campaign Priyanka Gandhi" K Chandrashekhar Rao telangana assembly elections BRS Bharat Rashtra Samiti k kavitha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें