Advertisment

ग्वालियर में भाईदूज पर भाई को लगाया ​टीका और मांगा गिफ्ट तो उसने पेट में घोंपे चाकू, हालत नाजुक

ग्वालियर में भाईदूज पर भाई को लगाया ​टीका और मांगा गिफ्ट तो उसने पेट में घोंपे चाकू, हालत नाजुक Brother was vaccinated on Bhai Dooj in Gwalior and asked for a gift, then he stabbed a knife in the stomach, condition critical

author-image
govind Dubey
ग्वालियर में भाईदूज पर भाई को लगाया ​टीका और मांगा गिफ्ट तो उसने पेट में घोंपे चाकू, हालत नाजुक

ग्वालियर। शहर में एक भाई ने भाई दूज के मौके पर गिफ्ट के तौर पर अपनी बहन के उपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसने तीन बार सगी बहन के हाथ और पेट पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बहन ने अपने भाई को भाई दूज पर टीका लगाने के बाद पैसे मांगे, लेकिन किसी बात से नाराज चल रहे भाई ने कमरे में बुलाकर चाकू घोंप दिए और मौके से फरार हो गया। घायल लड़की का इलाज फिलहाल JAH के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

गौरतलब है कि शनिवार को ग्वालियर के के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर में 18 वर्षीय नेहा पुत्री गिरीश जाटव ने भाई दूज के मौके पर भाई कौशल (22) को टीका किया और 500 रुपए मांगे, हालांकि कौशल ने उसे पैसे नहीं दिए। जिसके बाद दोनों वहीं बैठ कर कोल्डड्रिंक पीने लगे। उक्त समय दोनों के मां—बाप घर पर नहीं थे। तभी उनके घर उनकी बुआ अपने बेटे के साथ पहुंच गई। जिसके बाद नेहा अपनी बुआ से बात करने लगीं और कौशल उपर कमरे में चला गया, कुछ देर बाद उसने नेहा को उपर बुलाया। जैसे ही नेहा उपर कमरे में पहुंची तो कौशल ने उसका मुंह बंद कर चाकू से हमला कर दिया और बहन को लहूलुहान छोड़कर वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। वहीं परिजन ने बहन नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

PUBG खेलने का है आदी भाई

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कौशल जाटव PUBG खेलने का आदी है। साथ ही वह यह गेम खेलते समय सनकियों जैसे हरकतें भी करता है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें