/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/773023-murder-ruff.jpg)
ग्वालियर। शहर में एक भाई ने भाई दूज के मौके पर गिफ्ट के तौर पर अपनी बहन के उपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसने तीन बार सगी बहन के हाथ और पेट पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बहन ने अपने भाई को भाई दूज पर टीका लगाने के बाद पैसे मांगे, लेकिन किसी बात से नाराज चल रहे भाई ने कमरे में बुलाकर चाकू घोंप दिए और मौके से फरार हो गया। घायल लड़की का इलाज फिलहाल JAH के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब है कि शनिवार को ग्वालियर के के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर में 18 वर्षीय नेहा पुत्री गिरीश जाटव ने भाई दूज के मौके पर भाई कौशल (22) को टीका किया और 500 रुपए मांगे, हालांकि कौशल ने उसे पैसे नहीं दिए। जिसके बाद दोनों वहीं बैठ कर कोल्डड्रिंक पीने लगे। उक्त समय दोनों के मां—बाप घर पर नहीं थे। तभी उनके घर उनकी बुआ अपने बेटे के साथ पहुंच गई। जिसके बाद नेहा अपनी बुआ से बात करने लगीं और कौशल उपर कमरे में चला गया, कुछ देर बाद उसने नेहा को उपर बुलाया। जैसे ही नेहा उपर कमरे में पहुंची तो कौशल ने उसका मुंह बंद कर चाकू से हमला कर दिया और बहन को लहूलुहान छोड़कर वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। वहीं परिजन ने बहन नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
PUBG खेलने का है आदी भाई
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कौशल जाटव PUBG खेलने का आदी है। साथ ही वह यह गेम खेलते समय सनकियों जैसे हरकतें भी करता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us