Advertisment

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने सिंगापुर के साथ नए रणनीतिक समझौते पर किए हस्ताक्षर, जानें इसके बारें में...

राजधानी दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शनिवार को एक नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

author-image
Bansal news
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने सिंगापुर के साथ नए रणनीतिक समझौते पर किए हस्ताक्षर, जानें इसके बारें में...

राजधानी दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शनिवार को एक नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Advertisment

ब्रिटेन और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी के बाद डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि दोनों देश जल्द ही एक 'नई और आधुनिक' द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देंगे।

इस समझौते से सिंगापुर और यूके की कंपनियां अधिक विश्वास के साथ एक-दूसरे में निवेश कर सकेंगी। साथ ही इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर और विकास बढ़ने की भी उम्मीद है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

इस समझौते से सिंगापुर और ब्रिटेन की कंपनियां एक-दूसरे के यहां अधिक विश्वास के साथ निवेश कर सकेंगी। साथ ही इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर बढने और विकास की उम्मीद है।

Advertisment

दिल्ली में जारी बयान में सुनक ने कहा, ‘‘सिंगापुर के साथ यह नया समझौता हमें अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने की राह में और भी आगे ले जाएगा।हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य की रूप रेखा पर कार्य कर रहे हैं। हम अपने निकटतम भागीदारों के साथ ऐसा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के रूप में, मैंने ब्रिटेन के लोगों के हितों को अपनी अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के दौरान आगे और केंद्र में रखा है। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि कूटनीति नतीजे दे। आप पहले ही देख चुके हैं कि ये समझौते अवैध आव्रजन को रोकेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाएंगे और हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे।’’

यूरोपीय देश के साथ हस्ताक्षर किया जाने वाला पहला समझौता

डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि सुनक के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ब्रिटेन ने कई नए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौते किए हैं। उसने बताया कि भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) पर 12 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ मामलों पर सहमति बननी बाकी है।

Advertisment

बयान में कहा गया, ‘‘ हम मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए)पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें भारत के साथ एक समझौता भी शामिल है, जो किसी भी यूरोपीय देश के साथ हस्ताक्षर किया जाने वाला पहला समझौता होगा।’’

ये भी पढ़ें :-  

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

G20 Summit 2023 Updates: स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित, जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा

Advertisment

Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, करप्शन से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई

Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से मची तबाही, पीएम मोदी ने जताया दुख

G20 Summit 2023 Updates: G20 शिखर सम्मेलन का आगाज, जानें आज क्या होगा खास?

g20 meet g20 meeting g20 summit date g20 summit 2023 G20 summit in delhi delhi G20 Summit G20 delhi summit 2023 G20 members G20 motto G20 summit 2023 news G20 Summit 2023 schedule G20 summit countries G20 Summit Updates Venue of g20 summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें