Advertisment

British PM On WC FINAL: फाइनल से पहले ऋषि सुनक ने अपनी टीम का बढ़ाया हौसला, जानें क्या कहा

author-image
Bansal News
British PM On WC FINAL: फाइनल से पहले ऋषि सुनक ने अपनी टीम का बढ़ाया हौसला, जानें क्या कहा

British PM : ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज रविवार 13 नवंबर को खेला जाएगा। जहां एक तरफ होगी बाबर की पाकिस्तान तो वहीं दूसरी तरफ होगी जोश बटलर की इंग्लैंड। दोनों टीमें अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं बड़े मैच से पहले ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी टीम को हौसला अफजाई की है।

Advertisment

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने ट्विटर पर लिखा- शुभकामनाएं @इंग्लैंडक्रिकेट, टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ। मैं पूरे ब्रिटेन में हर दूसरे क्रिकेट प्रशंसक के साथ-साथ आपका हौसला बढ़ाऊंगा। हम आपके पीछे हर तरह से हैं।

https://twitter.com/RishiSunak/status/1591511415797448705?s=20&t=LCU7Y0BVALQdK4yKjfvsoA

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला आज रविवार को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं बताते चलें कि इंग्लैंड ने पहली बार 2010 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने इससे एक साल पहले 2009 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्व की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Advertisment
india Pakistan new zealand England Cricket t20 world cup final Rishi Sunak British PM melbourne cricket ground MCG in Melbourne
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें