Advertisment

ब्रिटिश सरकार ने प्रीमियर लीग खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

लंदन, 14 जनवरी (एपी ) फुटबॉल खिलाड़ियों के मैदान पर जश्न मनाते हुए गले लगने और चुंबन देने से परेशान ब्रिटिश सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिये खिलाड़ियों को इससे गुरेज रखने के लिये कहा है ।

Advertisment

प्रीमियर लीग टीमों में कोरोना संक्रमण के कारण कई मैच स्थगित करने पड़े हैं । इस मद्देनजर खेलमंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने बुधवार को ट्वीट किया ,‘‘ देश में सभी को अपने तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा । फुटबॉलर भी अपवाद नहीं है । कोरोना प्रोटोकॉल फुटबॉल पर भी लागू होता है ।’’

हडलस्टोन ने इस ट्वीट के साथ वह खबर भी लिंक की है जिसमें लीग ने क्लबों को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को हाथ मिलाने, हाई फाई और गले लगने से बचने के लिये कहा था । शेफील्ड युनाइटेड और मैनचेस्टर युनाइटेडमें खिलाड़ियों ने यह चेतावनी नहं मानी और गोल करने पर पुराने अंदाज में ही जश्न मनाते पाये गए ।

एपी

मोना

मोना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें